ICC T20 World Cup 2020 Ind W vs NZ W: रोमांचक मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचा
आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम ने मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में न्यूजीलैंड को तीन रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम ने...
आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम ने मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में न्यूजीलैंड को तीन रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा की 46 रन की दमदार पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी और मैच 3 रन के अंतर से हार गई। भारत की तरफ सभी पांचों गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया। इस जीत के साथ ही भारत तीन मैचों में तीन जीत के बाद ग्रुप ए में सबसे ऊपर चल रहा है। टीम इंडिया के जहां तीन मैचों में 6 अंक हैं वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के दो मैचों में 2 अंक हैं। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम में दो बदलाव किए। अरुंधति रेड्डी और ऋचा घोष की जगह स्मृति मंधाना और राधा यादव को मौका मिला।
FULL UPDATES-
12.25 AM: भारत रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को तीन रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गया है। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंंड को जीतने के लिए 16 रनों की जरूरत थी लेकिन टीम 12 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही भारत तीन मैचों में तीन जीत के बाद ग्रुप ए में सबसे ऊपर है। भारतीय टीम के जहां 6 अंक हैं वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के 2 अंक हैं।
12.10 AM: भारतीय टीम गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इस मैच में भी जीत की कगार पर है। न्यूजीलैंड को तीन ओवरों में जीत के लिए 40 रनाें की जरूरत है जबकि उसकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है।
11.59 AM: भारत की राजेश्वरी गायकवाड ने मैडी ग्रीन को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई है। उन्हें विकेटकीपर तानिया भाटिया ने स्टम्प आउट किया। यहां से न्यूजीलैंड को जीत के लिए पांच ओवरों में 55 रनों की जरूरत है।
11.38 AM: भारतीय महिला गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी जारी है। टीम ने पहले अनुभवी सूजी बेट्स का विकेट झटका, इसके तुरंत बाद कप्तान सोफी डिवाइन भी पूनम यादव की गेंद पर आउट होकर चलती बनीं। उनके बल्ले से 21 गेंदों में 14 रन निकले। कीवी टीम का स्कोर इस समय 41-3 है।
11.28 AM: भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने बड़ी सफलता दिलाते हुए अनुभवी सूजी बेट़्स को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई है। उनका विकेट 30 के स्कोर पर गिरा। सूजी बेट्स ने 13 गेंदों पर छह रन बनाए।
BATES IS BOWLED ☝️
India fans, how confident are you at this stage?#INDvNZ | #T20WorldCup
SCORE 📝 https://t.co/1cVlAeVAym pic.twitter.com/qQPqJlEyh7
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 27, 2020
11.12 AM: 134 रनों के लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही है। शिखा पांडे की गेंद पर टीम ने सलामी बल्लेबाज रशेल प्रीस्ट का विकेट पारी के दूसरे ओवर में ही गंवा दिया है। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके लगाए।
11.06 AM: भारत द्वारा मिले 134 रन के लक्ष्य के बाद न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो गई है। क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए रशेल प्रीस्ट और सोफी डिवाइन की जोड़ी आई है। भारत की तरफ से गेंदबाजी आक्रमण की कमान दीप्ति शर्मा ने संभाली है।
10.52 AM: न्यूजीलैंड की कसी गेंदबाजी के सामने भारत अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो सका। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 46 रन बनाए।
India finish on 133/8.
Their bowlers have been excellent so far this #T20WorldCup – can they defend this? #INDvNZ | SCORE 📝 https://t.co/1cVlAeVAym pic.twitter.com/ryYJGeIP4q
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 27, 2020
10.41 AM: भारत के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। सोफी डिवाइन की गेंद पर दीप्ति शर्मा ने हेली जेंसन को कैच थमाया। इसके साथ ही भारत के सातवें विकेट का पतन हुआ है। दीप्ति का विकेट 111 के स्कोर पर गिरा।
10.36 AM: भारत ने वेदा कृष्णमूर्ति के रूप में छठा विकेट गंवा दिया है। उन्होंने सिर्फ 6 रन बनाए। 16 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 107-6 है।
10.32 AM: भारतीय टीम ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। इस समय क्रीज पर वेदा कृष्णमूर्ति और दीप्ति शर्मा की जोड़ी है। इस समय पांच ओवर बाकी हैं।
10.27 AM: भारतीय पारी एकदम से बिखर गई है। टीम का स्कोर 67-1 से स्कोर 96-5 हो गया है। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 34 गेंदों पर 46 रन बनाकर अमेलिया केर की गेंद पर आउट हो गईं।
10.23 AM: भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत के बाद लय गंवा दी है। टीम ने 100 रन से पहले अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर का विकेट भी शामिल है। उन्होंने पांच गेंदें खेलकर सिर्फ 1 रन बनाया।
10.17 AM: टीम इंडिया को जेमिमा रोड्रिग्ज के रूप में तीसरा झटका लगा है। रोजमेरी मेयर ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया। जेमिमा अपनी पारी को लंबा खींचने में कामयाब नहीं हो सकी और नौ गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
10.07 AM: भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है। नंबर तीन पर खेलने आईं तानिया 25 गेंदों पर 23 बनाकर रोजमेरी मेयर का शिकार बनीं। उन्होंने तीन चौके लगाए। 68 रन के स्कोर पर भारत ने दूसरा विकेट गंवाया।
09.58 AM: भारतीय टीम ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। शेफाली वर्मा जहां 25 रन वहीं तानिया भाटिया 16 रन बनाकर खेल रही हैं।
09.55 AM: शेफाली वर्मा की तेज बल्लेबाजी के दम पर भारत ने पावरप्ले में अच्छा स्कोर बनाया है। छह ओवर के बाद भारत का स्कोर 49-1 है। शेफाली वर्मा ने इस दौरान 15 गेंदों पर 25 रन बनाए हैं।
09.40 AM: इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 8 गेंदों में 11 रन बनाकर कीवी तेज गेंदबाज ली ताहुहु की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं। उनका विकेट 17 के स्कोर पर गिरा।
09.31 AM: भारत-न्यूजीलैंंड के बीच विश्व कप का नौंवां मैच शुरू हो गया है। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारतीय पारी का आगाज किया है।
09.28 AM: स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा भारतीय सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरेंगे। शेफाली की नजरें एक बार फिर टीम को तेज शुरुआत देने पर होगी।
09.22 AM: दोनों टीमों का राष्ट्रगान शुरू हो गया है। पहले न्यूजीलैंड टीम का राष्ट्रगान हो रहा है और इसके बाद भारतीय टीम का राष्ट्रगान होगा।
09.05 AM: न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
सोफी डिवाइन (कप्तान), रोजमेरी मेयर, अमेलिया केर, सूजी बेट्स, मैडी ग्रीन, हेले जेंसेन, लीग कास्पेरेक, केटी मार्टिन (विकेटकीपर), अन्ना पीटरसन, रेचेल प्रीस्ट और ली ताहुहु।
09.05 AM: भारत की प्लेइंग इलेवन
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, वेदा कृष्णमूर्ति और शिखा पांडे।
09.00 AM: न्यूजीलैंड टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
Good decision from Sophie Devine? 🤔#T20WorldCup | #INDvNZ pic.twitter.com/ybeIc8frDx
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 27, 2020
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।