Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC women T20I rankings Shafali Verma climbs to second spot in batting Smriti Mandhana retains seventh position

ICC टी-20 रैंकिंग में शेफाली वर्मा को फायदा, स्मृति मंधाना-जेमिमा रोड्रिग्ज टॉप 10 में बरकरार

भारत की युवा विस्फोटक महिला बल्लेबाज शेफाली वर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की महिलाओं की टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं, जबकि इस फॉर्मेट में टीम की उपकप्तान...

Mohan Kumar एजेंसी, दुबईWed, 10 March 2021 09:01 AM
share Share
Follow Us on

भारत की युवा विस्फोटक महिला बल्लेबाज शेफाली वर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की महिलाओं की टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं, जबकि इस फॉर्मेट में टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना सातवें और जेमिमा रोड्रिग्स नौवें स्थान पर हैं। आईसीसी द्वारा मंगलवार को जारी इस लिस्ट के मुताबिक, बल्लेबाजों में शेफाली के नाम 744 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं जो टॉप पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूने (748) से चार प्वॉइंट्स कम हैं। उनके अलावा टॉप 10 में मंधाना (643) और रोड्रिग्ज (693) का भी नाम है।

इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन (तीसरे), ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग (चौथे) और एलिसा हीली (पांचवें) ने अपनी रैंकिंग में एक-एक स्थान का सुधार किया है। गेंदबाजों की लिस्ट में दीप्ति शर्मा (छठे), स्पिनर राधा यादव (आठवें) और पूनम यादव (नौवें) टॉप 10 में शामिल हैं। इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टन (799) गेंदबाजों की इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के शबनीम इस्माइल (764) हैं।

ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में दीप्ति टॉप 10 में शामिल इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं। वह 302 प्वॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर हैं। भारतीय टीम ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप के फाइनल के बाद इस फॉर्मेट का कोई मैच नहीं खेला है। टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में खेलेगी जो 20 मार्च से शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें