Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़icc women s t20 world cup 2020 semifinals prediction 1st semifinal ind w vs eng w 2nd semifinal sa w vs aus w

ICC Women's T20 World Cup: जानिए दोनों सेमीफाइनल के सभी समीकरण, इंग्लैंड से भिड़ सकती है भारतीय टीम

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कौन सी चार टीमें खेलेंगी, इसका फैसला हो चुका है। ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, सिडनीMon, 2 March 2020 01:51 PM
share Share

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कौन सी चार टीमें खेलेंगी, इसका फैसला हो चुका है। ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। ग्रुप-ए से भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। ग्रुप-बी की बात करें तो इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंचना तय है, बस यह देखना होगा कि कौन सी टीम नंबर-1 होकर फाइनल में जगह बनाती है।

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मार्च (सोमवार) को इस टूर्नामेंट का 18वां मैच खेला गया। आखिरी ओवर तक खिंचे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 रन से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बनाए, जवाब में कीवी महिला टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन बना सकी। इस हार के साथ न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का इस टूर्नामेंट में सफर भी खत्म हो गया है।

सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी टीम इंडिया?

टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को खेले जाने हैं और दोनों मैच ही सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने हैं। टीम इंडिया पहला सेमीफाइनल मैच खेलेगी। ग्रुप-ए से टीम इंडिया 8 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर रही है और उनका मुकाबला ग्रुप-बी की दूसरे नंबर की टीम के साथ होना है। मौजूदा समीकरण देखते हुए ऐसा लग रहा है कि भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होना है। दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के खाते में भी 6 प्वॉइंट्स हैं और इंग्लैंड के खाते में भी 6 प्वॉइंट्स हैं। इंग्लैंड के सभी मैच खत्म हो चुके हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम का आखिरी लीग मैच बचा हुआ। दक्षिण अफ्रीकी टीम अगर 3 मार्च को वेस्टइंडीज को हरा देती है, तो यह तय हो जाएगा कि भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा और दक्षिण अफ्रीका के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम होगी।

अभी क्या कहते हैं समीकरण

टीम इंडिया ग्रुप-ए में 8 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर रही, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 प्वॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं ग्रुप-बी में अभी दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दोनों के खाते में छह-छह प्वॉइंट्स हैं। दक्षिण अफ्रीका को आखिरी लीग मैच 3 मार्च को खेलना है, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा। फिलहाल ऐसा लग रहा है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम आखिरी लीग मैच जीतकर अजेय होकर सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें