Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC vs BCCI tussle going on former Pakistan cricketer Rashid Latif said Rohit Sharma hit International Cricket Council directly

'ICC vs BCCI टसल चल रही', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- रोहित शर्मा ने किया डायरेक्ट हिट

Rashid Latif on Team India Captain Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद कुछ सुझाव सुझाव दिए थे। रोहित के सुझाव पर राशिद लतीफ ने अपनी राय रखी है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 14 June 2023 11:50 AM
share Share

भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत ने लगातार दूसरा डब्ल्यूटीसी फाइनल गंवाया। भारत को पहले संस्करण में न्यूडीलैंड ने 8 विकेट से मात दी। यह दोनों फाइनल इंग्लैंड में और जून के महीने में खेले गए। ऑस्ट्रेलिया से हार मिलने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर तीन सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ जून के महीने में ही डब्ल्यूटीसी फाइनल नहीं खेलना चाहिए। यह फाइनल दुनिया में कहीं भी खेला जा सकता है। केवल इंग्लैंड में ही खेला जाए, ऐसा जरूरी नहीं। उन्होंने इसके अलावा कहा कि मुझे लगता है कि अगले डब्ल्यूटीसी चक्र के फाइनल में 3 मैचों की सीरीज बेस्ट रहेगी।

रोहित के इन सुझाव पर फैंस, एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर्स अपनी-अपनी राय का इजहार कर रहे है। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ का कहना है कि रोहित ने इस तरह का बयान देकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) पर डायरेक्ट हिट किया है। लतीफ ने साथ ही यह भी कहा कि आईसीसी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच टसल चल रही है। उन्होंने यह बात अपने यूट्यूब चैनल पर कही।

54 वर्षीय लतीफ ने कहा, ''रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायरेक्टली आईसीसी को बोला कि फाइनल जून में क्यों हो। मैंने भी पहले कहा था जून में ही क्यों, तीन मैच क्यों नहीं होते और यह कहीं और क्यों नहीं हो सकता। रोहित डायरेक्टली किसको बोल रहा था। वह आईसीसी को कह रहा था। फिर उसने शुभमन गिल के विवादित कैच पर कहा कि आईपीएल में तो कैमरे के अनेक एंगल होते हैं लेकिन आईसीसी के इवेंट में नहीं हैं। इस तरह उसने आईससी को डायरेक्ट हिट किया। यह टसल बिहाइंड द सीन आईसीसी बनाम बीसीसीआई चल रही है।''

लतीफ ने आगे कहा, ''इससे पहले खबर आई थी कि आईसीसी रेवन्यू में बीसीसीआई को 38.5% हिस्सा मिलेगा। आईसीसी ने तो इस बारे में प्रेस रिलीज जारी नहीं की लेकिन यह खबर कहां से आई। यह खबर एक वेबसाइट ने दी। वहां किसने यह खबर लिखी। हितों का टकराव चल रहा है। मसले चल रहे हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें