Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़icc t20 ranking batsman bowler virat kohli babar azam rahid khan top ten list

ICC T-20 रैंकिंग में विराट कोहली को एक स्थान का फायदा, केएल राहुल नंबर 3 पर बरकरार

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी-20 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है। गेंदबाजों में टीम साउथी 6 स्थानों की छलांग लगाते हुए अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच...

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 23 Dec 2020 05:30 PM
share Share
Follow Us on

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी-20 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है। गेंदबाजों में टीम साउथी 6 स्थानों की छलांग लगाते हुए अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। जबकि बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के ही टिम सीफर्ट को बड़ा फायदा हुआ है। वह भी टाॅप टेन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इस रैंकिंग में भारत की तरफ से केएल राहुल पहले की तरह तीसरे नंबर पर हैं जबकि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भी एक स्थान का फायदा मिला है और वह अब सातवें नम्बर पर पहुंच गए हैं। 

बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग की अगर बात करें तो पहले पांच स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। डेविड मलान 915 प्वाॅइंट्स के साथ टाॅप पर मौजूद हैं। जबकि दूसरे नम्बर पर पाकिस्तान के बाबर आजम बरकरार हैं। लिस्ट में चौथे नंबर पर आरोन फिंच हैं। मौजूदा रैंकिंग में सबसे ज्यादा अगर किसी को फायदा हुआ है तो वो हैं टिम सीफर्ट, जिन्होंने 24 स्थानों की छलांग लगाई हैं। वह ताजा रैंकिंग में नौवें स्थान पर हैं।

गेंदबाजों की बात करें तो यहां भी बहुत बदलाव नहीं हुआ है। राशिद खान 736 प्वाॅइंट्स के साथ टाॅप पर हैं। उनके ही हमवतन मुजीब उर रहमान उनसे मात्र 6 प्वाॅइंट्स पीछे हैं। इंग्लैंड के आदिल रशीद तीसरे नम्बर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा चौथे नम्बर पर हैं। यहां भी सबसे ज्यादा फायदा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को हुआ है। वह मौजूदा रैकिंग में सातवें स्थान पर हैं। टॉप 10 गेंदबाजों की रैंकिंग में कोई भी भारतीय गेंदबाज जगह नहीं बना पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें