Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Board meeting outcomes T20 World Cup 2024 Wille be Reviewed 16 Teams in Womens T20 World Cup 2030

ICC Board meeting में लिए गए ये 5 बड़े फैसले, T20 वर्ल्ड कप 2024 की होगी समीक्षा

ICC Board meeting में 5 बड़े फैसले लिए गए। उनके बारे में आप जान लीजिए। T20 वर्ल्ड कप 2024 की समीक्षा होनी है। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है, जो इस साल के अंत तक रिपोर्ट सौंपेगी। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 22 July 2024 06:00 PM
share Share

श्रीलंका में 19 से 22 जुलाई के बीच आईसीसी की बोर्ड मीटिंग हुई। इस मीटिंग में आईसीसी के बड़े अधिकारी शामिल हुए, जबकि 108 आईसीसी मेंबर्स भी इस मीटिंग का हिस्सा थे। अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि श्रीलंका पहुंचे थे। इस मीटिंग का आयोजन पेरिस ओलंपिक की शुरुआत से एक दिन तक हुआ। इस चार दिवसीय मीटिंग में इस पर बात हुई कि 2028 में लॉस एंजलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों से क्रिकेट के शामिल होने से इस खेल की ज्यादा से ज्यादा ग्रोथ कैसे हो सकती है। कई बड़े फैसले आईसीसी बोर्ड मीटिंग में लिए गए। 

1. T20 वर्ल्ड कप 2024 की समीक्षा 

वेस्टइंडीज और यूएसए में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आयोजन से आईसीसी को घाटा हुआ, खासकर न्यूयॉर्क में क्रिकेट आयोजित कराने के लिए इसको लेकर आईसीसी ने फैसला किया है कि आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 के आयोजन की समीक्षा की जाएगी। इसकी देखरेख तीन निदेशकों रोजर ट्वोस, लॉसन नायडू और इमरान ख्वाजा द्वारा की जाएगी, जो वर्ष के अंत में बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे।

2. यूएसए क्रिकेट और क्रिकेट चिली को नोटिस

यूएसए क्रिकेट और क्रिकेट चिली को औपचारिक रूप से नोटिस दिया गया है और आईसीसी सदस्यता मानदंडों के साथ अपने मौजूदा गैर-अनुपालन को सुधारने के लिए उन्हें 12 महीने का समय दिया गया है। दोनों में से किसी भी सदस्य के पास उद्देश्य के लिए उपयुक्त विस्तृत शासन और प्रशासनिक संरचना और प्रणाली नहीं है। आईसीसी अमेरिका कार्यालय क्रिकेट चिली के साथ मिलकर काम करेगा, ताकि उनके गैर-अनुपालन को दूर करने में उनकी सहायता की जा सके। बोर्ड ने सहमति व्यक्त की कि बोर्ड और प्रबंधन प्रतिनिधियों वाली एक सामान्यीकरण समिति का गठन यूएसए क्रिकेट के अनुपालन रोडमैप की देखरेख और निगरानी के लिए किया जाएगा और आईसीसी बोर्ड निरंतर गैर-अनुपालन के लिए सदस्य को निलंबित या निष्कासित करने का अपना अधिकार सुरक्षित रखेगा।

3. क्रिकेट को लेकर हुए ये फैसले 

चीफ एग्जक्यूटिव कमेटी ने इस बात की पुष्टि की है कि आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के 8 रीजनल क्वॉलिफाइंग स्पॉट्स में बदलाव हुए हैं। अब अमेरिकन एंड यूरोपिय रीजन से दो टीमें क्वॉलिफाई करेंगी, जबकि एक टीम अमेरिकन रीजन से क्वॉलिफाई करेगी और तीन टीमें एशिया और ईएपी रीजन से क्वॉलिफाई करेंगी।

4. महिला क्रिकेट को समानता 

आईसीसी ने मेंस और वुमेंस क्रिकेट को समानता देने के लिए एक अहम कदम उठाया है। आईसीसी ने इस बात की घोषणा की है कि आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2030 में 12 नहीं, बल्कि 16 टीमें खेलेंगी। इसके अलावा ये भी बताया है कि वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कट ऑफ डेट 31 अक्टूबर 2024 है।  

5. ओलंपिक में क्रिकेट

आईसीसी और बाकी सभी बोर्ड इस बात पर पहले ही सहमत हो गए थे कि क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल कर लिया जाए। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी यानी आईओसी ने भी ऐलान कर दिया है कि 2028 के गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा। इसी को लेकर चर्चा हुई है कि ओलंपिक के जरिए क्रिकेट को कैसे प्रमोट किया जाए, क्योंकि क्रिकेट का खेल अभी भी एक दर्जन देशों को छोड़कर इतना पोपुलर नहीं है।  
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें