Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़How To Be Good Parents Mary Kom Shares Tips With Indian Cricket s Power Couple Virat Kohli Anushka Sharma

कैसे अच्छे पैरेंट्स बन सकते हैं? मैरीकोम ने विराट-अनुष्का को दिए खास टिप्स

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अगले साल जनवरी में पिता बनने वाले हैं, लेकिन इससे पहले वह खेल और पिता की जिम्मेदारियों के बीच बैलेंस बनाने के लिए छह बार की वर्ल्ड चैंपियन महिला मुक्केबाज एम सी...

Namita Shukla एजेंसी, नई दिल्लीThu, 15 Oct 2020 05:20 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अगले साल जनवरी में पिता बनने वाले हैं, लेकिन इससे पहले वह खेल और पिता की जिम्मेदारियों के बीच बैलेंस बनाने के लिए छह बार की वर्ल्ड चैंपियन महिला मुक्केबाज एम सी मेरीकोम से सीख लेना चाहते हैं। भारतीय कप्तान ने कहा कि वह स्टार मुक्केबाज और चार बच्चों की मां मेरीकोम के बताए गए रास्ते पर चलना चाहते हैं। विराट और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने दिसंबर 2017 में शादी की थी और हाल ही में दोनों ने फैन्स के साथ सोशल मीडिया के जरिए यह गुडन्यूज शेयर की थी।

कोहली ने मेरीकोम से इंस्टाग्राम चैट में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मां-बाप का रोल और व्यस्त करियर के बीच बैलेंस बनाने के बारे में बात करने के लिए आपसे बेहतर कोई और हो सकता है।' इन दोनों के बीच बातचीत से पहले छह बार की वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक ब्रोन्ज मेडलिस्ट बॉक्सर ने कोहली और अनुष्का को बधाई दी। कोहली ने अब भी रिंग में अपना दबदबा बनाने की इच्छा रखने वाली 37 वर्षीय मेरीकोम से पूछा, 'आप एक मां हैं। आपने प्रैक्टिस, इतनी अधिक चैंपियनशिप में भाग लेना, यह सब कैसे किया। आपने कैसे बैलेंस बनाया?'

'परिवार की हेल्प के बिना मुमकिन नहीं था'

मेरीकोम ने कहा कि परिवार की हेल्प के बिना यह मुमकिन नहीं था। उन्होंने कहा, 'शादी के बाद मेरे पति मेरा मजबूत पक्ष रहे हैं। उन्होंने मुझे बहुत अधिक सहयोग दिया। मैं जो चाहती हूं उन्होंने उस हर चीज का ख्याल रखा। वह आदर्श पति और पिता हैं। इसके अलावा मेरे बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं।' कोहली ने कहा कि मेरीकोम ने जो राह दिखाई है उसका कोई भी मां-बाप अनुसरण कर सकते हैं। भारतीय कप्तान ने कहा, 'आप देश की महिलाओं ही नहीं बल्कि हर किसी के लिए आदर्श हैं। आपने तमाम विपरीत परिस्थितियों और कम सुविधाओं और अन्य चुनौतियों के बावजूद खेल में इतना कुछ हासिल किया।'

उन्होंने कहा, 'आप आगे बढ़ती रही और अपनी राह बनाती रहीं। यह ऐसा है जो हर किसी के लिए इंस्पाइरिंग है। मैं यही कहना चाहता हूं कि आप हम सभी के लिए प्रेरणा हो। मैं आपसे यह सवाल पूछकर वास्तव में खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।' कोहली ने कहा, 'हम पैरेंट्स बनने वाले हैं। आपने जो कुछ किया है हम उससे प्रेरणा लेते हैं। हम आपके बताए रास्ते पर ही आगे बढ़ेंगे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें