Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harbhajan Singh wants to time travel says If I could trade everything I have just to meet my father

हरभजन सिंह को करना है टाइम ट्रेवल! इस मुलाकात की खातिर सब कुछ दांव पर लगा देंगे, बोले- उस समय लगता था कि...

Harbhajan Singh on His Late Father: हरभजन सिंह दिवंगत पिता से मिलने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार हैं। भज्जी ने अपने पुराने दिनों को याद किया है। उनके पिता साल 2000 में निधन हो गया था।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 June 2024 04:21 PM
share Share

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह दिवंगत पिता से मिलने की खातिर अपना सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार हैं। उन्होंने यह बात शिखर धवन के शो 'धवन करेंगे' में कही। भज्जी के पिता का साल 2000 में निधन हो गया था। उन्होंने उस वक्त  कोई खास नहीं कमाया था। एक वक्त तो उनकी टीम में वापसी भी मुश्किल लग रही थी। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी। भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हरभजन का कहना है कि वह आज भी अपने पिता से प्रेरणा लेते हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत की।

43 वर्षीय भज्जी ने शो में कहा, "एक पिता के तौर पर मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे अच्छे इंसान बनें और मैं भगवान से भी यही प्रार्थना करता हूं। वे जो भी बनना चाहते हैं, यह उनकी मर्जी है। हम उनका पूरा सपोर्ट करेंगे। मैं अपने पिता से भी बहुत प्रेरणा लेता हूं। वे बहुत मेहनती थे। उनका सपना था कि मैं सफल बनूं और अपना नाम नाम बनाऊं। यह अजीब है कि अब मैंने एक मुकाम हासिल कर लिया है लेकिन वह इसे देखने के लिए यहां नहीं हैं।" 

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे यकीन है कि वे मुझे देख रहे हैं और मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं। अगर मैं अपने पिता से मिलने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा सकूं तो मैं खुशी-खुशी ऐसा करना चाहूंगा।'' हरभजन ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा, ''पुराने दिन सबसे अच्छे दिन थे। उस समय मुझे लगता था कि कुछ कम है लेकिन बहुत कुछ था। लेकिन अब ऐसा लगता है कि मेरे पास बहुत कुछ है मगर यह कम लगता है।"

बता दें कि हरभजन ने साल 2015 में एक्ट्रेस गीता बसरा से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं। बेटी का नाम हिनाया जबकि बेटे का नाम जोवन वीर सिंह है। भज्जी ने 2021 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वह 1998 से 2016 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे। उन्होंने 103 टेस्ट में 417 विकेट, 236 वनडे में 269 विकेट और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच में 25 विकेट चटकाए। उन्होंने आईपीएल में 163 मुकाबलों में 150 शिकार किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें