Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harbhajan Singh lashed out at Michael Vaughan After IND vs ENG Semi Final Said keep ur rubbish with urself

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल के बाद माइकल वॉन पर भड़के हरभजन सिंह, बोले- अपनी बकवास अपने पास रखो...; जानें पूरा मामला

Harbhajan Singh lashed out at Michael Vaughan- भज्जी ने लिखा कि आपको क्या लगता है कि गुयाना भारत के लिए एक अच्छा स्थान था? दोनों टीमें एक जगह खेली। इंग्लैंड ने टॉस जीता जो फायदा था। मूर्खता बंद करो।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 28 June 2024 09:17 AM
share Share

Harbhajan Singh lashed out at Michael Vaughan- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पर भड़कते हुए दिखाई दिए। दरअसल, वॉन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह शिकायत कर रहे हैं कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को काफी फेवर किया है। जब उन्होंने सेमीफाइनल के बाद यह बात कही तो भज्जी भड़क गए और उन्हें आईना दिखाया। बता दें, टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर तीसरी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है।

भारत की इस जीत के बाद माइकल वॉन ने एक्स पर पोस्ट किया, "अगर इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया होता तो उन्हें त्रिनिदाद सेमीफाइनल में जगह मिल जाती और मेरा मानना ​​है कि वे वह मैच जीत जाते। इसलिए कोई शिकायत नहीं कि वे काफी अच्छे नहीं रहे। लेकिन गुयाना भारत के लिए एक शानदार जगह रही है।"

वॉन के इस पोस्ट का जवाब देते हुए हरभजन सिंह ने लिखा, "आपको क्या लगता है कि गुयाना भारत के लिए एक अच्छा स्थान था? दोनों टीमें एक ही स्थान पर खेली थीं। इंग्लैंड ने टॉस जीता जो एक फायदा था। मूर्खता बंद करो। इंग्लैंड को भारत ने सभी विभागों में मात दी। फैक्ट को स्वीकार करें और आगे बढ़ें और अपनी बकवास अपने पास रखें। तर्क की बात करें, बकवास की नहीं।"

बता दें, भारतीय फैंस की सहूलियत को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का शेड्यूल तय किया गया था। यह पहले से ही तय था कि भारत सुपर-8 में जिस भी पोजिशन पर रहे, अगर टीम नॉकआउट में पहुंचती है तो उन्हें दूसरा सेमीफाइनल ही खेलना होगा। इस सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे भी नहीं था।

कैसा रहा इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के दम पर 171 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 103 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने 68 रनों से यह मैच जीतकर ना सिर्फ फाइनल में कदम रखा, बल्कि इंग्लैंड से 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की हार का भी बदला लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें