Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़hanuma vihari is the fourth player along with virat kohli pujara and rahane to face more than 100 balls in ind eng test series

INDvsENG 5th test: हनुमा विहारी ने इस मामले में की विराट-पुजारा की बराबरी

भारत-इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में अपने करियर की शुरुआत करने वाले हनुमा विहारी के लिए यह मैच काफी हद तक अच्छा रहा है। पहले तो उनकी शानदार 56 रन की बदौलत भारत पहली पारी में 200...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 10 Sep 2018 08:59 AM
share Share
Follow Us on

भारत-इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में अपने करियर की शुरुआत करने वाले हनुमा विहारी के लिए यह मैच काफी हद तक अच्छा रहा है। पहले तो उनकी शानदार 56 रन की बदौलत भारत पहली पारी में 200 रन से पहले ऑलआउट होने से बच गया। दूसरी और अपने पहले ही मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़कर इस मैच को खास बना दिया।

हनुमा विहारी यहीं ही नहीं रुके, उन्होंने 56 रन की पारी खेलने के दौरान 124 गेंदों का सामना किया। विहारी इस मामले में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा 100 से उससे ज्यादा खेलने वाले सिर्फ चौथे भारतीय हैं। 

भारतीय बैट्समैन द्वारा 100 या उससे ज्यादा गेंदें खेलने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे ऊपर है। उन्होंने सबसे ज्यादा चार बार ऐसा किया है। पूरी टेस्ट सीरीज में उनके बाद चेतेश्वर पुजारा ने तीन जबकि भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने दो बार ऐसा किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें