खेल से गद्दारी करने वाले क्रिकेटरों को फांसी पर चढ़ा देना चाहिएः जावेद मियांदाद
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का मानना है कि जो क्रिकेटर क्रिकेट में करप्शन का दोषी पाया जाए, उसको फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। अपने देश का नाम उछालने के लिए उनके लिए यही सजा होनी चाहिए।...
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का मानना है कि जो क्रिकेटर क्रिकेट में करप्शन का दोषी पाया जाए, उसको फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। अपने देश का नाम उछालने के लिए उनके लिए यही सजा होनी चाहिए। पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर कई बार स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लग चुके हैं और तमाम कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) करप्शन के मामलों को खत्म नहीं कर सका है।
यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मियांदाद ने कहा, 'स्पॉट फिक्सिंग में शामिल क्रिकेटरों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। स्पॉट फिक्सिंग करने वालों को फांसी पर चढ़ा दिया जाना चाहिए, क्योंकि यह गुनाह उतना ही बड़ा है, जितना किसी का खून करना। ऐसे में सजा भी एकजैसी होनी चाहिए। ऐसा उदाहरण पेश किया जाना चाहिए जिससे कोई खिलाड़ी इसके बारे में सोच भी ना सके।' मियांदाद ने आगे कहा, 'यह बात इस्लाम में सिखाई गई बात के खिलाफ है और इसको इसी तरह से लेना चाहिए।' पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने भी हाल में कहा था कि जो खिलाड़ी करप्शन का दोषी पाया जाए क्या उसे टीम में वापसी की इजाजत मिलनी चाहिए?
अफरीदी ने पीसीबी पर निकाला गुस्सा
इसके बाद शाहिद अफरीदी ने भी इसको लेकर अपनी बात रखी। अफरीदी का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अगर इसको लेकर पहले सख्ती से पेश आता, तो ऐसा नहीं होता। अफरीदी का मानना है कि पीसीबी को इस मामले में उदाहरण सेट करना चाहिए था, जिससे कोई क्रिकेटर ऐसा ना करे। 124 टेस्ट मैच खेल चुके मियांदाद का मानना है कि पीसीबी करप्शन के दोषी खिलाड़ियों को माफ करके सही नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा, 'पीसीबी ऐसे खिलाड़ियों को माफ करके अच्छा नहीं कर रहा है। जो लोग ऐसे खिलाड़ियों को वापस लेकर आए हैं उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए।'
'खेल के जरिए कमाएं पैसा'
मियांदाद का मानना है कि जो खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ी और देश से गद्दारी करे, वो इंसानियत के नाम पर भी गलत कर रहा है और उसे माफ नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जो खिलाड़ी इसके दोषी होते हैं वो अपने परिवार और मां-बाप के साथ भी सही नहीं होते हैं अगर ऐसा होता तो वो ऐसे गलत काम नहीं करते। वो आध्यात्मिक तौर पर गलत करते हैं। इंसानियत के लिए भी यह सही नहीं है, और ऐसे लोगों को जिंदा रहने का अधिकार नहीं है।'
उन्होंने आगे कहा, 'खिलाड़ियों के लिए यह आसान होता है कि पहले वो इस तरह की हरकत करें, पैसा बनाएं और फिर अपने कनेक्शन का इस्तेमाल करके टीम में वापसी कर लें।' उन्होंने खिलाड़ियों को सलाह दी कि वो अपने खेल के जरिए मैदान पर अपने प्रदर्शन से पैसा कमाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।