ग्लेन मैक्सवेल ने 5वीं T20I सेंचुरी से पहले कही थी ये बड़ी बात, जो हो गई सच, स्पेंसर जॉनसन ने किया खुलासा
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध दूसरे टी20 मैच में तूफानी शतक जड़ा। मैक्सवेल ने मैच से पहले कहा था कि वह सेंचुरी लगाएंगे, जिसका खुलासा स्पेंसर जॉनसन ने किया है।
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने रविवार को दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज के परखच्चे उड़ा दिए। उन्होंने एडिलेड के मैदान पर तूफानी शतकीय पारी खेली। चौथे नंबर पर उतरे मैक्सवेल ने 55 गेंदों का सामना करने के बाद नाबाद 120 रन बनाए। उन्होंने 12 चौके और 8 छक्के ठोके। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुन गए। यह मैक्सवेल के टी20 इंटरनेशनल करियर का पांचवां शतक है। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक सेंचुरी लगाने के मामले में 'हिटमैन' रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है।
मैक्सवेल के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 241/4 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 207 रन ही जुटा सकी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मुकाबला 34 रन से अपने नाम किया और सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद स्पेंसर जॉनसन ने मैक्सवेल को लेकर दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मैक्सवेल ने मैच से पहले कहा था कि वह शतक जड़ेंगे, जो सच साबित हुआ। बता दें कि कंगारू तेज गेंदबाज स्पेंसर ने चार ओवर में 39 रन देकर दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
स्पेंसर ने कहा, '' यहां दोस्तों और परिवार के सामने खेला, जिसे जिंदगी भर याद रखूंगा। यहां खेलना बहुत शानदार है। हर बार जब मैं एक नए लेवल पर कदम रखता हूं तो सुखद होता है। जब अनाउंसमेंटके बाद दर्शकों ने मेरा उत्साह बढ़ाया तो वो काफी स्पेशल था। वेस्टइंडीज टीम टी20 फॉर्मेट में बहुत अच्छी है। मैक्सवेल ने मैच से पहले वाकई कहा था कि वह शतक बनाने वाले हैं। वह गजब हैं। कहना और फिर करना। टी20 वर्ल्ड कप 2024 हर किसी के दिमाग में है। हमने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप जीता है। मुझे लगता है कि आईपीएल में प्रदर्शन और मैं जो भी खेल खेलूंगा, उससे मुझे मदद मिलेगी।'' स्पेंसर आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें गुजरात ने ऑक्शन में 10 करोड़ रुपए में खरीदा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।