Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir Kutti Stories With R Ashwin Says I am not a Bollywood actor I will do it till the last day of my life

मैं बॉलीवुड एक्टर नहीं, आखिरी दिन तक ऐसा करूंगा...गौतम गंभीर ने आर अश्विन के सामने ये क्या कह दिया

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर गौतम गंभीर अपने खेल के दिनों में काफी एग्रेसिव रहे हैं। उनकी कई बार विरोधी टीम के खिलाड़ियों से नोक-झोंक हुई। गंभीर का कहना है कि लोग सिर्फ टीम की जीत देखना चाहते हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 May 2024 02:09 PM
share Share

भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटोर हैं। वह पिछले दो सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटोर थे। केकेआर ने मौजूदा सीजन में टॉप पर रहकर लीग चरण फिनिश किया। उसने 14 मैचों में से 9 जीते। केकेआर के दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर बेखौफ होकर खोल रही है। जब मैच चलता है तो गंभीर का जुनून देखने लायक होता है। वह अपने खेल के दिनों में भी मैदान पर एग्रेसिव रहे हैं। उनकी कई बार विरोधी टीम के खिलाड़ियों से भी नोक-झोंक हो चुकी है। हालांकि, गंभीर का मकसद सिर्फ जीत होता है। उन्होंने अपने इस नजरिए के बारे अनुभवी स्पिनर आर अश्विन में बात की है। गंभीर का कहना है कि लोग सिर्फ टीम की जीत देखना चाहते हैं और बाकी चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता। गंभीर के नेतृत्व में केकेआर ने 2012 और 2024 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।

गंभीर ने अश्विन के यूट्यूब टॉक शो 'कुट्टी स्टोरीज' में कहा, ''कई बार लोग कहते हैं कि मुस्कुराता और हंसता नहीं। हमेशा इंटेंस दिखता है। लोग मेरी मुस्कुराहट देखने नहीं आते। वे मुझे जीतते हुए देखना चाहते हैं और इसीलिए आते हैं। हम कुछ इसी तरह के प्रोफेशन में हैं। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता। मैं एंटरटेन करने के लिए नहीं हूं। मैं बॉलीवुड एक्टर नहीं हूं। मैं कॉर्पोरेट नहीं हूं। मैं क्रिकेटर हूं। मैं परफॉर्मिंग आर्ट में हूं। सौभाग्य से या दुर्भाग्य से, मेरा काम मैदान से विनिंग ड्रेसिंग रूम में लौटना है। हैप्पी ड्रेसिंग रूम ही एक विनिंग ड्रेसिंग रूम है। मुझे अपने और साथी खिलाड़ियों के लिए फाइट करने का पूरा हक है। मेरा अधिकार है कि गेम स्पिरट का ख्याल रखते हुए विरोधी टीम को परास्त करने की कोशिश करूं। मैंने यह सीखा है। अगर मैं क्रिकेट से जुड़ा रहा तो शायद अपनी जिंदगी के आखिरी दिन तक ऐसा करूंगा। इसमें कुछ गलत नहीं है।''

गौरतलब है कि गंभीर और स्टार प्लेयर विराट कोहली के बीच मैदान पर कई बार कहासुनी हो चुकी है। दोनों की आईपीएल 2023 में भी तीखी बहस हुई थी। हालांकि, गंभीर और कोहली आईपीएल 2024 में बदले-बदले नजर आए। दोनों आरसीबी वर्सेस केकेआर के पहले मैच के दौरान जहां गले मिले वहीं दूसरी भिड़ंत से पहले ईडन गार्डेंस में चर्चा करते दिखे। गंभीर और कोहली के तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हुए। गंभीर ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था, ''कई बार पूरी टीम को उठाने के लिए, पहले अपने आपको उठाना पड़ता है। पूरी टीम को अग्रेसिव तरीके से खिलाने के लिए खुद अग्रेसिव होना पड़ता है। क्योंकि पूरी टीम एक लीडर की तरफ देखती है। जब प्रेशर सिचुएशन आती है तो अंदर खड़े दस खिलाड़ी सिर्फ एक व्यक्ति को देखते हैं और वो है उनका कप्तान और लीडर।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें