Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़foreign players predicted Top 4 team of IPL 2024 Steve Smith Dale Steyn tom Moody glenn mcgrath prediction

IPL 2024 को लेकर विदेशी दिग्गजों ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीमें होंगी टॉप 4 में

IPL 2024 को लेकर स्टीव स्मिथ और डेल स्टेन समेत चार दिग्गजों ने भविष्यवाणी की है कि कौन सी टीमें टॉप 4 में होंगी। स्मिथ ने मुंबई, लखनऊ, दिल्ली और चेन्नई का नाम लिया है। स्टेन ने सिर्फ तीन टीम चुनी हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 March 2024 06:33 AM
share Share

IPL 2024 की शुरुआत आज यानी 22 मार्च से हो रही है। इससे पहले कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट को लेकर भविष्यवाणी की है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी और पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का नाम शामिल है। इन्हीं दिग्गजों ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि कौन सी चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर सकती हैं। 

स्टार स्पोर्ट्स पर इन दिग्गजों ने भविष्यवाणी की है। हालांकि, स्टीव स्मिथ और टॉम मूडी ने अपनी 4-4 टीमों के बारे में बताया है, जबकि डेल स्टेन ने सिर्फ तीन टीम चुनी हैं, जबकि ग्लेन मैक्ग्रा सिर्फ दो ही टीमों के बारे में बता सके। डेल स्टेन ने तीन टीम इसलिए चुनी हैं, क्योंकि उनका मानना है कि अन्य टीमों के पास भी चांस है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को टॉप 4 में रखा है। 

स्टीव स्मिथ की बात करें तो उन्होंने मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जाएंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को टॉप 4 में जगह दी है। इन्हीं में से दो टीमों को टॉम मूडी ने भी चुना है। उन्होंने स्मिथ की तरह मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स को अपनी टॉप 4 में रखा है, जबकि अन्य दो टीमें उनके लिए सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स हैं। टॉम मूडी एसआरएच के कोच रहे हैं। उन्होंने इस टीम को इसलिए रखा है। 

वहीं, ग्लेन मैक्ग्रा सिर्फ दो ही टीमों का नाम ले सके। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर दावा किया है कि ये दो टीमें तो टॉप 4 में पहुंचने ही वाली हैं। आईपीएल 2024 की बात करें तो कुल 10 टीमें इस बार भी हिस्सा लेंगी और टूर्नामेंट मई के आखिर तक चलने वाला है। ये टूर्नामेंट कई खिलाड़ियों की भाग्य तय करेगा, क्योंकि इसके ठीक बाद वेस्टइंडीज और यूएसए में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख