Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England vs West series eng vs wi 1st test match live Cricket Scores live match update hindi commentry from ageas bowl southampton international cricket return

ENGvsWI,1st Test: पहले दिन बारिश ने धोया अधिकतर खेल, इंग्लैंड का स्कोर 35-1

चार महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली का इंतजार कर रहे क्रिकेटप्रेमियों को बुधवार को निराशा हाथ लगी जब इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन अधिकांश समय बारिश और गीली...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 8 July 2020 11:27 PM
share Share

चार महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली का इंतजार कर रहे क्रिकेटप्रेमियों को बुधवार को निराशा हाथ लगी जब इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन अधिकांश समय बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण खेल नहीं हो सका। बारिश के कारण खेल रोके जाने तक इंग्लैंड ने 17. 4 ओवर में एक विकेट पर 35 रन बनाए। कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। 

कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से खेल गतिविधियां बंद हैं। दर्शकों के बिना, सामाजिक दूरी के नियमों को ध्यान में रखकर और जैविक सुरक्षित माहौल में खेली जा रही इस सीरीज पर सभी की नजरें हैं क्योंकि इससे नए नॉर्मल के बीच भविष्य में क्रिकेट की रूपरेखा तय होगी। बारिश के कारण टॉस भी तीन घंटे देरी से हुआ। खेल शुरू होने पर पहला व्यवधान तीसरे ओवर के बाद पड़ा जब इंग्लैंड ने एक रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। डोम सिब्ले को शेनोन गैब्रियल ने दूसरे ही ओवर में पवेलियन भेज दिया था।

इसके बाद पांचवें ओवर की पहली गेंद के बाद फिर बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। खेल बहाल होने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने धीमी गति से पारी को आगे बढाया लेकिन 18वें ओवर की चार गेंदें डाले जाने के बाद फिर बारिश और खराब रोशनी के कारण खेल रोका गया। उस समय इंग्लैंड ने एक विकेट पर 35 रन बना लिए थे।

Full Match Updates-

10.45 PM: पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। आज बारिश की वजह से काफी खेल बर्बाद हुआ। आज सिर्फ 17.4 ओवरों का खेल हुआ। इंग्लैंड ने इसमें एक विकेट खोकर 35 रन बनाए। दिन का एकमात्र विकेट डोमिनिक सिब्ले के रूप में गिरा। उन्होंने शैनन गैब्रियल ने अपना शिकार बनाया। सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और जो डेनली को अपनी टीम को इसके बाद और नुकसान नहीं होने दिया। इंग्लैंड का स्कोर 35-1 है।

— ICC (@ICC) July 8, 2020

09.25 PM: टी-ब्रेक के बाद का खेल शुरू होना था लेकिन इस मैच में एक बार फिर बारिश ने रुकावट डाली और इससे टी-ब्रेक के बाद का खेल शुरू नहीं हो सका है। इंग्लैंड का स्कोर अभी भी 35-1 है और रोरी बर्न्स ओर जो डेनली की जोड़ी नाबाद है।

09.00 PM: कोरोना वायरस के बीच हो रहे पहले इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बारिश से प्रभावित साउथम्पटन टेस्ट के पहले दिन टी-ब्रेक तक एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रोरी बर्न्स ओर जो डेनली की जोड़ी क्रीज पर है।

08.00 PM: इस मैच में बारिश लुका-छिपी का खेल खेल रही है। ताजा अपडेट में फिलहाल बारिश रुक गई है और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने फिर से बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है। टीम का स्कोर 7-1 है। 

07.05 PM: बारिश की वजह से एक बार इस मैच काे रोक दिया गया है। इंग्लैंड का स्कोर इस समय एक विकेट के नुकसान पर 3 रन है। क्रीज पर इस समय रोरी बर्न्स ओर जो डेनली की जोड़ी क्रीज पर है।

07.00 PM: इंग्लैंड टीम को पहला झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ले तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए हैं। इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 1 रन है। नए बल्लेबाज जो डेनली हैं।

06.35 PM: इंग्लैंड की पारी शुरू हो गई है। क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए रोरी बर्न्स और डॉमिनिक सिब्ले की जोड़ी क्रीज पर है। वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी करने के लिए केमार रोच आए हैं।

06.10 PM: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: रोरी बर्न्स, डॉमनिक सिब्ले, जो डेनली, जैक क्राउले, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉमनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

— England Cricket (@englandcricket) July 8, 2020

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

जॉन कैंपबेल, क्रेग ब्रेथवेट, शामर्ह ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेज, जर्माइने ब्लैकवुड, शेन डाउविच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शेनन गेब्रियाल 

06.00 PM: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

— ICC (@ICC) July 8, 2020

05.10 PM: बारिश की वजह से पहले सत्र का खेल धुल गया है और लंच ब्रेक ले लिया गया है। बारिश के चलते मैच में अब तक टॉस भी नहीं हो पाया है। इसके साथ ही लाइव क्रिकेट देखने का फैन्स का इंतजार बढ़ गया है। 

04.15 PM: बिना दर्शकों के कुछ ऐसा दिख रहा है साउथम्पटन का एजिस बाउल मैदान।

— ICC (@ICC) July 8, 2020

03.40 PM: इंग्लैंड के नियमित कप्तान जो रूट दूसरी बात पिता बने हैं। रूट अब सात दिन तक दूसरे टेस्ट मैच से पहले आइसोलेशन में रहेंगे। दूसरे टेस्ट मैच अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहा है।

03.20 PM: इस मैच की तैयारियों में लगे वर्कर्स के सम्मान के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उनके नाम की टी-शर्ट पहनी है। नाम उनके टी-शर्ट के पीछे लिखा हुआ है।

— ICC (@ICC) July 8, 2020

03.10 PM:  इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से कप्तानी का जिम्मा बेन स्टोक्स संभाल रहे हैं। स्टोक्स ने 139 फर्स्ट क्लास, 166 लिस्ट ए और 123 टी20 मैच खेले  हैं, लेकिन उन्होंने इससे पहले कभी कप्तानी नहीं की। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टोक्स ने 63 टेस्ट, 95 वनडे और 26 टी-20 मैच खेले हैं।

3.00 PM: इस ऐतिहासिक मैच पर बारिश का साया है और इस वजह से टॉस होने में देरी होगी।

— ICC (@ICC) July 8, 2020

टीमें-

इंग्लैंड टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, रोरी बर्न्स, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैक क्रॉले, जो डेनली, ओली पोप, डोम सिब्ले, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

वेस्टइंडीज टीम : जेसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, निकुरमाह ब्रोनर, क्रेग ब्रेथवेट, शारमाह ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज, रखीम कोर्नवाल, शेन डॉवरिच, शेनोन गैब्रिएल, चेमार होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, रेमन रेइफर, केमार रोच।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें