Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England fast bowler James Anderson want to play more matches for team says he has a lot more to give

भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज तक खेलना चाहते हैं जेम्स एंडरसन, बताई अपनी फ्यूचर प्लानिंग

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एशेज सीरीज के बाद भी टीम के लिए खेलना चाहता हैं। उन्होंने कहा कि वह पिछले कुछ साल से अच्छा कर रहे हैं और विकेट ले रहे हैं और संन्यास लेने का उनका कोई इरादा नहीं है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 July 2023 03:42 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि वह पांचवें एशेज टेस्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा नहीं कहना चाहते क्योंकि अभी वह अपनी टीम को बहुत कुछ दे सकते हैं। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट ले चुके एंडरसन रविवार को 41 वर्ष के हो जाएंगे।

उन्होंने इस एशेज श्रृंखला में पांच ही विकेट लिए हैं लेकिन उनका मानना है कि उन्होंने खराब गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने बीबीसी से कहा, ''मुझे नहीं लगता कि मैने खराब गेंदबाजी की या मेरी रफ्तार कम हुई है। मुझे लगता है कि अभी भी इस टीम को बहुत कुछ दे सकता हूं।''

उन्होंने कहा, ''जहां तक संन्यास का सवाल है तो मैं जल्दी ही नहीं लेने वाला। अभी मैं बहुत कुछ दे सकता हूं। आप दुआ करते हैं कि खराब दौर बड़ी श्रृंखलाओं में नहीं आए लेकिन मेरे साथ ऐसा हो रहा है। वैसे मेरे पास टीम के लिए कुछ करने का एक और मौका है। मैने आज अच्छी गेंदबाजी की और कल कुछ विकेट ले सकूंगा।''

विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, दूसरे मैच में टूट सकते हैं कई

एशेज श्रृंखला के बाद इंग्लैंड को अब जनवरी में भारत में खेलना है और एंडरसन को उम्मीद है कि वह तब तक खेलेंगे। उन्होंने कहा, ''गेंदबाज के तीस पार करते हुए लोग पूछने लगते है कि अब कितना समय बचा है। लेकिन पिछले तीन चार साल में मैने अच्छी गेंदबाजी की है। मैं फिट हूं और अच्छा खेल रहा हूं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें