Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England Cricket Board and Zimbabwe enmity ended after 20 years Now ECB announce historic home Test

20 साल बाद खत्म हुई इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और जिम्बाब्वे की 'दुश्मनी', अब उठाया ये ऐतिहासिक कदम

England vs Zimbabwe Test: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और जिम्बाब्वे के बीच लंबे समय से चली आ रही कटुता समाप्त हो गई है। ईसीबी ने 20 साल बाद द्विपक्षीय क्रिकेट बहाल करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है।

Md.Akram वार्ता, लंदनTue, 15 Aug 2023 06:48 PM
share Share

इंग्लैंड 2003 के बाद पहली बार जिम्बाब्वे के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट की मेजबानी करते हुए मई 2025 में चार दिवसीय टेस्ट मैच में उसका सामना करेगा। यह मैच 28 से 31 मई तक होगा, हालांकि आयोजन स्थल पर अभी फैसला नहीं किया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा, ''हम दो दशकों में पहली बार पुरुष टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे की मेजबानी करने में सक्षम होने से खुश हैं। जिम्बाब्वे का क्रिकेट इतिहास गौरवपूर्ण है। इसने विश्व स्तरीय खिलाड़ी और कोच पैदा किए हैं जिन्होंने दुनिया भर में इस खेल को समृद्ध किया है।"

आखिरी बार इंग्लैंड और जिम्बाब्वे 2003 में चेस्टर-ले-स्ट्रीट टेस्ट में भिड़े थे, जब मेजबान टीम ने पारी और 69 रनों से जीत हासिल कर सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। दोनों टीमों ने कुल छह टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से तीन इंग्लैंड के नाम और बाकी ड्रॉ रहे हैं। जिम्बाब्वे में राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे की सरकार के दौरान ईसीबी और जिम्बाब्वे क्रिकेट के बीच संबंध बिगड़ गए थे, जिसके कारण दोनों देशों ने 2004 के बाद से द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेला है। हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार हुआ है, जिससे दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच बातचीत फिर से शुरू हुई है।

जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक गिवमोर मकोनी ने कहा, "यह जिम्बाब्वे में क्रिकेट से जुड़े सभी लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दौरा होगा और हम पहले से ही खेल के मैदान पर कुछ रोमांचक कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, ''इंग्लैंड जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का अनुभव हमारे खिलाड़ियों की वर्तमान पीढ़ी के लिए बहुत बड़ा है, यह ऐसे समय में आ रहा है जब हमारा खेल समग्र रूप से ऊपर की ओर बढ़ रहा है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें