Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़eng vs ind 1st twenty20 match virat kohli happy with win against england

ENGvIND: मैच के बाद कुछ ऐसा रहा कप्तान विराट कोहली का रिऐक्शन

तीन मैचों की सीरीज के पहले ट्वंटी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया। मंगलवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले गए इस मैच में कुलदीप यादव और के.एल. राहुल ने मिलकर भारत को ये...

लाइव हिन्दुस्तान टीम मैनचेस्टरWed, 4 July 2018 08:21 AM
share Share

तीन मैचों की सीरीज के पहले ट्वंटी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया। मंगलवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले गए इस मैच में कुलदीप यादव और के.एल. राहुल ने मिलकर भारत को ये जीत दिलाई। कप्तान विराट कोहली भी इन दोनों की तारीफ करते नहीं थके। कुलदीप ने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को पूरी तरह से ध्वस्त किया, तो वहीं राहुल ने सेंचुरी जड़कर आसानी से भारत को जीत दिलाई। मैच के बाद कप्तान विराट ने मैच का हीरो इन दोनों को ही बताया।

मैच के बाद विराट ने कहा, 'अगर हम तीनों क्षेत्रों में अपना प्रदर्शन देखें, तो ये देखकर मुझे बड़ी खुशी मिल रही है। हम नए लोगों को मौका देना चाहते थे और इसीलिए के.एल. राहुल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए और मैं नंबर चार पर। उनकी गिरफ्त से मैच खींचकर आया सिर्फ कुलदीप यादव के एक ओवर से। वो रिस्ट स्पिनर हैं और किसी भी विकेट पर वो मददगार साबित होंगे। उनकी गेंदबाजी पर बैटिंग करना आसान नहीं है और उम्मीद करता हूं कि वो इस तरह अपनी गेंदबाजी पर काम करते रहें।'

'राहुल की अविश्वसनीय पारी'

विराट ने आगे कहा, 'हम भाग्यशाली रहे कि इंग्लैंड ने 30-40 रन और नहीं जोड़े। राहुल ने जो पारी खेली वो अविश्वसनीय थी। हमें उनके जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है, जो आगे आएं और जिम्मेदारी उठाएं। मैं नंबर चार पर इसलिए आया कि राहुल को खुलकर खेलने का मौका मिले और उन्हें इस बात की तसल्ली रहे कि मिडिल ऑर्डर में सीनियर बल्लेबाजी के लिए मौजूद हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें