बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे ओली रॉबिन्सन, गेंदबाजी के दौरान पीठ में हुआ था दर्द
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ओली रॉबिन्सन बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पीठ में ऐंठन के कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था।
इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच में पीठ में ऐंठन के दर्द के बाद इंग्लैंड की पहली पारी में दूसरे दिन बल्लेबाजी करने के लिए फिट हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार वह तीसरे टेस्ट मैच में फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। तीसरे मैच के पहले दिन अपने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर फेंकने के बाद उनकी पीठ में दर्द हुआ, जिसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया की पारी के 43वें ओवर में मैदान से बाहर जाना पड़ा।
ओली रॉबिन्सन ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को अपनी चोट के बारे में बताया, जिसके बाद कप्तान ने ओली को मैदान से बाहर जाने के लिए कहा। स्टुअर्ट ब्रॉड ने ओवर खत्म किया। स्काई स्पोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बाद में बताया कि रॉबिन्सन को पीठ में ऐंठन और गुरुवार को वह आगे के सेशन में खेलने के लिए नहीं उतरेंगे।
PM शेख हसीना के कहने के बाद बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल ने रिटायरमेंट लिया वापस
तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 13 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 263 रन बनाए। इसके जवाब में पहले दिन के आखिरी सेशन में इंग्लैंड ने 68 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि मैच के दूसरे भी इंग्लैंड के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे और दूसरे दिन लंच तक टीम ने चार विकेट और गंवा दिए हैं। इंग्लैंड ने पहली पारी में दूसरे दिन लंच तक 42.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 142 रन बना लिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।