ENG vs AUS : मार्नश लाबुशेन ने लगाया 11वां टेस्ट शतक, लेकिन बढ़ गई ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें
मार्नस लाबुशेन ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है। हालांकि वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और 111 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए, जो रूट ने उन्हें आउट किया।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जड़ दिया है। मार्शन लाबुशेन का ये शतक ऑस्ट्रेलिया को पारी की हार टालने में अहम भूमिका निभा सकता है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 592 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे, जिसके कारण इंग्लैंड को 275 रनों की बढ़त मिली है। मार्नस लाबुशेन ने चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरे सेशन के दौरान ये शतक पूरा किया।
मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 63वें ओवर में शतक लगाया। उन्होंने 161 गेंद खेलकर 100 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और दो छक्के लगाए। मार्नश लाबुशेन का टेस्ट करियर में ये 11वां शतक है, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ ये दूसरा शतक है। हालांकि मार्नस लाबुशेन शतक लगाने के बाद अपनी पारी को ज्यादा दूर तक नहीं ले जा सके। खराब रोशनी के कारण अंपायर ने स्पिनर से गेंदबाजी करने के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से कहा, जिसका उनका नुकसान भी हुआ और फायदा भी। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने स्पिनर के खिलाफ जमकर रन बटोरे। हालांकि लाबुशेन उन्हीं के जाल में फंस गए।
सीरीज बराबर होने पर आगबबूला हुईं हरमनप्रीत, कहा- बेहद खराब अंपायरिंग से मैच का रुख बदल गया
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने मार्नस लाबुशेन को बेयरस्टो के हाथों कैच आउट करवाया। लाबुशेन ने 173 गेंद में 111 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और दो छक्के लगाए। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित चौथे दिन दूसरी पारी में टी ब्रेक तक 5 विकेट खोकर 214 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया 61 रन से पीछे है। चायकाल के समय मिचेल मार्श 31 और ग्रीन तीन रन बनाकर खेल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।