Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Duleep Trophy Tushar Deshpande replaces injured Chetan Sakariya in West Zone squad

आईपीएल में धमाल मचाने वाले तुषार देशपांडे खेलेंगे दलीप ट्रॉफी, चेतन सकारिया चोट के कारण हुए बाहर

सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज सकारिया गेंदबाजी कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मुंबई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को रविवार को दलीप ट्रॉफी के लिए पश्चिम क्षेत्र टीम में शामिल किया गया।

Himanshu Singh एजेंसी, मुंबईSun, 2 July 2023 05:25 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को बाएं हाथ के चोटिल तेज गेंदबाज चेतन सकारिया की जगह रविवार को दलीप ट्रॉफी के लिए पश्चिम क्षेत्र की टीम में शामिल किया गया। सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज सकारिया अपनी गेंदबाजी वाले हाथ में कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, '' सकारिया को चोट से उबरने में होने में दो से तीन सप्ताह लगेंगे।''

दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पश्चिम क्षेत्र का मुकाबला मध्य क्षेत्र से होगा। मध्य क्षेत्र ने क्वार्टर फाइनल में पूर्वी क्षेत्र को 170 रन से हराया था। दूसरे सेमीफाइनल में उत्तर क्षेत्र का सामना दक्षिण क्षेत्र से चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।

मैथ्यू हेडन ने पाकिस्तान के शादाब खान को बताया 3D क्रिकेटर, रविंद्र जडेजा से की तुलना

तुषार देशपांडे ने प्रथम श्रेणी के 29 मैचों में 27.77 की औसत से 80 विकेट लिये है। उन्होंने इस साल आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। चेन्नई सुपरकिंग्स के इस खिलाड़ी ने 16 मैचों में 21 विकेट चटकाए थे। एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार खिताब जीता था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें