Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dinesh Karthik returns to RCB as batting coach and mentor

रिटायरमेंट के बाद दिनेश कार्तिक की आरसीबी की टीम में वापसी, इस नई भूमिका में आएंगे नजर

पिछले महीने सभी फॉर्मेट से बतौर खिलाड़ी रिटायरमेंट लेने वाले दिनेश कार्तिक की आरसीबी की टीम में वापसी हो गई है। वह बेंगलुरु के साथ अब बतौर बैटिंग कोच और मेंटोर जुड़े हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 1 July 2024 11:04 AM
share Share
Follow Us on

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी ने हाल ही में रिटायर हुए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को अपना नया बैटिंग कोच और मेंटर नियुक्त किया है। फ्रैंचाइजी ने सोमवार, 1 जुलाई को सोशल मीडिया पोस्ट में कार्तिक के "नए अवतार" की घोषणा की। कार्तिक ने जून की शुरुआत में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि वह अपने खेल के दिनों को पीछे छोड़कर "आगे आने वाली नई चुनौतियों" पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

आरसीबी ने एक्स पर कार्तिक का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "हर मायने में हमारे विकेटकीपर, दिनेश कार्तिक का आरसीबी में बिल्कुल नए अवतार में स्वागत है। डीके आरसीबी पुरुष टीम के बल्लेबाजी कोच और मेंटर होंगे।"

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में 257 मैच खेले और 26.32 की औसत से 4,842 रन बनाए। कार्तिक ने आरसीबी के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी खेले हैं।

अपने 39वें जन्मदिन पर बतौर खिलाड़ी संन्यास लेने वाले कार्तिक ने कहा, "पेशेवर स्तर पर कोचिंग करना मेरे लिए बेहद रोमांचक है और यह मेरे जीवन के नए अध्याय के रूप में मेरे लिए वाकई जुनूनी है। उम्मीद है कि एक खिलाड़ी के रूप में मेरे अनुभवों की व्यापकता समूह के विकास में योगदान दे सकेगी और अतिरिक्त मूल्य ला सकेगी।" 

उन्होंने आगे कहा "मेरा मानना ​​है कि क्रिकेट में सफलता केवल तकनीकी दक्षता पर ही नहीं बल्कि मैच की बुद्धिमत्ता और संयम पर भी निर्भर करती है। मैं अपने बल्लेबाजी समूह को कोचिंग देने और सलाह देने के लिए उत्सुक हूं, ताकि उन्हें न केवल अपनी कार्यप्रणाली को निखारने में मदद मिल सके बल्कि दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक मैच जागरूकता भी विकसित हो सके। यह भी बहुत अच्छा है कि मैं आरसीबी के साथ अपना जुड़ाव जारी रख सकता हूं क्योंकि यह फ्रेंचाइजी लगातार मजबूत होती जा रही है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें