Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dinesh Karthik and Dipika Pallikal When where and how they met for the first time many secrets revealed in RCB Video

Dinesh Karthik and Dipika Pallikal Love Story: दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लिकल कब, कहां और कैसे मिले थे पहली बार... खुले कई सारे राज

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सफर खत्म होने के साथ-साथ आईपीएल से दिनेश कार्तिक का भी सफर खत्म हो गया। आरसीबी ने दिनेश कार्तिक के लिए एक वीडियो शेयर किया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 24 May 2024 12:39 PM
share Share

Dinesh Karthik Dipika Pallikal Love Story: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट से मैच गंवाया और आरसीबी की इस हार के साथ ही दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर भी खत्म हो गया। दिनेश कार्तिक ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि खिलाड़ी के तौर पर यह उनका आखिरी आईपीएल होने वाला है। आरसीबी के आईपीएल 2024 से बाहर होते ही दिनेश कार्तिक के भी 17 साल पुराने आईपीएल करियर पर फुलस्टॉप लग गया। दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लिकल हैं, जो खुद एक एथलीट हैं। स्टार स्क्वॉश प्लेयर दीपिका और दिनेश कार्तिक की पहली मुलाकात कहां हुई और दोनों कैसे एक-दूसरे के करीब आए, इस राज से पर्दा उठ गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने दिनेश कार्तिक के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। करीब 12 मिनट के इस वीडियो में दिनेश कार्तिक को लेकर विराट कोहली, दीपिका पल्लिकल, बाशु शंकर, अभिषेक नायर और मलोलन रंगराजन ने कुछ राज से पर्दे उठाए हैं।

आरसीबी के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच बासु शंकर ने बताया कि किस तरह से दिनेश कार्तिक और दीपिका की पहली मुलाकात उनके ही जिम में हुई थी। बासु ने बताया, 'दोनों काफी यंग एज से मेरे साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। दोनों की मुलाकात जिम में ही हुई थी।' दीपिका ने कहा, 'मुझे लगता है ये सब होना लिखा था। जब हम 2013 में मिले थे, तो हमें यह समझने में ज्यादा समय नहीं लगा था कि हम एक-दूसरे के साथ जीवन बिताना चाहते हैं।' बासु ने कहा कि उन्हें लगता है कि दिनेश कार्तिक के लिए दीपिका काफी ज्यादा इंस्पिरेशनल रही हैं।

ये भी पढ़ें:'IPL से एक हजार गुना ज्यादा पॉलिटिक्स...', केएल राहुल की सलाह ने जस्टिन लैंगर का काम किया आसान, मुख्य कोच बनने से किया इनकार

दिनेश कार्तिक के लिए बासु ने कहा कि वो फिनिक्स की तरह हैं, जो राख से भी उठ खड़ा होता है। वहीं दीपिका ने दिनेश कार्तिक के लिए कहा, 'दिनेश जिस परिस्थिति से गुजरे हैं, बहुत से लोग हार मान जाते हैं, अगर मैं खुद को उनकी जगह रखूं तो शायद मैं भी हार मान चुकी होती। उसके अंदर हमेशा से करो या मरो और कभी ना हार मानो वाला एटिट्यूड रहा है।' दीपिका ने दिनेश कार्तिक के लिए कहा कि पिछले 10 सालों में ऐसा लगता है कि हर दो साल में वह खुद को नए तरीके से खोज निकलता है। दीपिका ने कहा, 'एक पत्नी के तौर पर भी मैं उनमें वो बदलाव देख पाती हूं।' 

दीपिका ने कहा, 'मुझे लगता है कि डीके इस समय जिस फेज में हैं, उन्होंने जो हासिल किया है, वो उससे संतुष्ट हैं। मुझे लगता है कि ये किसी भी एथलीट के लिए बहुत अहम चीज है। क्रिकेट से मूव ऑन करना दिनेश कार्तिक के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि उसने अपनी पूरी जिंदगी में यही किया है।' दीपिका ने कहा, 'हमारे साथ अब ज्यादा समय बिताओ।'

ये भी पढ़ें:दिनेश कार्तिक के रिटायरमेंट पर पहली बार बोले विराट कोहली, बताया कन्फ्यूज्ड और हाइपरएक्टिव इंसान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें