Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़DC vs RR: Yuzvendra Chahal historic moment completes 350 T20 wickets

DC vs RR: T20 में युजवेंद्र चहल का हैरतअंगेज कारनामा, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज; अश्विन-चावला अभी पीछे

DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने एक हैरतअंगेज कारनामा कर डाला। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 350 विकेट पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले युजवेंद्र चहल पहले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 May 2024 05:46 PM
share Share

DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने एक हैरतअंगेज कारनामा कर डाला। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 350 विकेट पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले युजवेंद्र चहल पहले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को आउट करके यह मुकाम हासिल किया। इसके साथ ही युजवेंद्र चहल ऐसा करने वाले दुनिया के 11वें गेंदबाज बन गए। इस लिस्ट में मलिंगा और राशिद खान जैसे गेंदबाजों के नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 का 56वां मैच मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान की टीम ने इस मैच टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। दिल्ली कैपिटल्स ने आठ विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। युजवेंद्र ने मैच में 4 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट लिया।
 

डीसी के कप्तान पंत बने शिकार
दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत चहल के 350वें शिकार बने। पंत ने उनकी गेंद को स्वीप करके सिक्स लगाने की कोशिश की। लेकिन पंत को एलीवेशन नहीं मिला और गेंद हवा में टंग गई। फाइन लेग पर खड़े ट्रेंट बोल्ट ने आसान सा कैच लपक लिया। गौरतलब है कि इस आईपीएल सीजन में चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं। अगर टी20 में 350 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें कई दिग्गज शामिल हैं। लिस्ट में ड्वेन ब्रावो, राशिद खान, सुनील नारायण, इमरान ताहिर, शाकिब अल हसन, आंद्र रसेल, वहाब रियाज, लसिथ मलिंगा, सोलेह तनवीर और क्रिस जॉर्डन जैसे बॉलर्स के नाम हैं। 

सेल्फी के लिए आए फैन की मरोड़ी गर्दन, फिर विवाद में घिरे शाकिब; VIDEO
टी 20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अन्य गेंदबाजों की बात करें तो पीयूष चावला 293 मैचों में 310 विकेट। आर अश्विन 318 मैचों में 306 विकेट, भुवनेश्वर कुमार 281 मैचों में 297 विकेट के नाम भी शामिल हैं। बता दें कि इस आईपीएल सीजन में भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा बना रखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें