Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़DC vs GT Pitch Report IPL 2024 Match 40 Arun Jaitley Stadium Delhi records and highest scores Toss Prediction

DC vs GT Pitch Report: दिल्ली की पिच पर फिर होगी रनों की बारिश या गेंदबाज बरपाएंगे कहर? जानिए 

DC vs GT Pitch Report- दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस गुजरात टाइटन्स आज का आईपीएल मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। डीसी वर्सेस जीटी मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 24 April 2024 10:12 AM
share Share
Follow Us on

DC vs GT Pitch Report- आज का आईपीएल मैच दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस गुजरात टाइटन्स है, जो इस सीजन का 40वां लीग मैच है। ये मुकाबला आज यानी 24 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। मुकाबला आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल की नंबर 6 और नंबर 8 टीम के बीच है। गुजरात छठे और दिल्ली 8वें स्थान पर है। गुजरात की टीम अपने पॉइंट्स को डबल डिजिट में करने का प्रयास करेगी, जबकि दिल्ली की टीम मुकाबला जीतकर छठे स्थान पर पहुंचने की भरपूर कोशिश करती दिखेगी। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होगा, लेकिन इससे पहले जान लीजिए डीसी वर्सेस जीटी मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों के बारे में हैं, जिसमें पिच रिपोर्ट शामिल है।  

डीसी वर्सेस जीटी पिच रिपोर्ट

दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पिछला मुकाबला इसी मैदान पर खेला था, लेकिन हाई स्कोरिंग मैच में टीम को हार मिली थी। वहीं, गुजरात की टीम पंजाब को पटखनी देकर यहां पहुंची। दिल्ली की टीम अपनी किस्मत पलटने उतरेगी, क्योंकि दिल्ली को ना तो विशाखापट्टनम का अपना नया अडॉप्टेड होम ग्राउंड रास आया और ना ही ये होम ग्राउंड पर पहली जीत मिली। दिल्ली में एकमात्र मुकाबला इस सीजन खेला गया, जो हाई स्कोरिंग था। यहां अक्सर टारगेट चेज करना आसान होता है, लेकिन पिछले मैच में एसआरएच ने इतने रन बना दिए थे कि दिल्ली के हाथ पैर फूल गए। वैसे भी यहां पहली पारी का औसत स्कोर 160 से ज्यादा का है, लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां ज्यादा मुकाबले आईपीएल में जीतती रही है। तेज गेंदबाज यहां स्पिनरों के मुकाबले दो गुने विकेट चटकाते हैं। आंकड़ों की मानें तो 300 के करीब विकेट यहां स्पिनरों को मिले हैं, लेकिन पेसरों ने 600 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। ऐसे में तेज गेंदबाज यहां हावी रहने वाले हैं। 

अरुण जेटली स्टेडियम के आईपीएल रिकॉर्ड और आंकड़े

मैच खेले गए- 87
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 39
टरगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 45
पहली पारी का औसत स्कोर- 167
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 152
विकेट तेज गेंदबाज - 606
विकेट स्पिनर - 301 

डीसी वर्सेस जीटी हेड टू हेड

दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस गुजरात टाइटन्स की भिड़ंत आईपीएल में अभी सिर्फ चार बार हुई है। इनमें से दो मैच गुजरात ने जीते हैं और इतने ही मैचों में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है। इस सीजन भी दोनों के बीच एक मुकाबला खेला गया है, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीता था।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें