Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़David Warner wife Candice Warner Shares facts based Post on International Retirement says We will miss seeing you play for Australia but

डेविड वॉर्नर ने लिया रिटायरमेंट तो पत्नी कैंडिस ने धड़ाधड़ रिकॉर्ड गिनवाए, बोलीं- हम आपको मिस करेंगे लेकिन...

Candice Warner on David Warner International Retirement: डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेला। पत्नी कैंडिस ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 June 2024 04:42 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेला। ऑस्ट्रेलिया का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफर सुपर-8 राउंड में समाप्त हुआ और साथ ही वॉर्नर के करियर का दी एंड हो गया। वह 15 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे। वॉर्नर के रिटायरमेंट पर पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है, जिसमें धड़ाधड़ रिकॉर्ड गिनवाए।

वॉर्नर ने ने पिछले साल नवंबर में वनडे और इस साल जनवरी में टेस्ट से रिटायरमेंट लिया था। कैंडिस ने बुधवार को इंस्टग्राम पर लिखा, ''डेविड वॉर्नर को हमारे देश के लिए सबसे बेहतरीन इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में से एक के लिए बधाई। सबसे आगे की पंक्ति में बैठना हमारे लिए सौभाग्य की बात रही है। हम आपको ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए देखना मिस करेंगे लेकिन हम आपको घर पर और अधिक समय तक देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं। लव यू।''

कैंडिस ने आगे कहा, ''अगर आप भूल गए हैं तो कुछ फैक्ट्स याद दिला दूं। वॉर्नर तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के एकमात्र और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर हैं। तीनों प्रारूपों में 49 इंटरनेशनल सेंचुरी (रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे स्थान पर), सलामी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक। 18995 संयुक्त अंतर्राष्ट्रीय रन (रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे नंबर पर), 2 बार वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन, एक बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन, एक बार वर्ल्ड कप प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, एक टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी, 3 बार एलन बॉर्डर पदक विजेता, सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 335*।"

बता दें कि वॉर्नर बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 374 मैचों में 49 शतक ठोके हैं। बाएं हाथ का बल्लेबाज 2021 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के विजयी अभियान में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। वह सात पारियों में 289 रन बनाकर टूर्नामेंट के दूसरे सबसे अधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे थे। वॉर्नर ने भले ही तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया लेकिन वह दुनिया भर में टी20 लीग में खेलना जारी रखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें