Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़David Warner opens up on retirement plans says when I finish my cricket I would like to spend some time in India

रिटायरमेंट के बाद क्या भारत में सेटल होने वाले हैं डेविड वॉर्नर? बोले- जब मैं खेलना बंद करूंगा तो...

क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद क्या ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर भारत में सेटल होने वाले हैं? इसको लेकर उन्होंने कहा है कि एक दिन जब मैं खेलना बंद करूंगा तो भारत में कुछ समय बिताना पसंद करूंगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 May 2024 01:57 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ओपनर डेविड वॉर्नर ने खेल से संन्यास लेने के बाद भारत में सेटल होने की इच्छा व्यक्त की है। भारत उनको पसंद है। हालांकि, उनका कहना है कि वे कुछ समय के लिए भारत में समय बिताना चाहेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के साथ उनका सबसे लंबा और सफल जुड़ाव रहा है। वे आईपीएल में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले विदेशी क्रिकेटर हैं। उन्होंने भारत और यहां के लोगों के प्रति अपने प्यार के बारे में खुलकर बात की।

डेविड वॉर्नर सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की टीम के सदस्य के तौर पर ही भारत नहीं आते, बल्कि वे आईपीएल खेलने के लिए करीब तीन महीने भारत में रहते हैं। सात साल वे सनराइजर्स हैदराबाद के साथ रहे। इसके अलावा वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले भी हिस्सा रहे और अब फिर से इसी टीम का हिस्सा हैं। वे अक्सर भारतीय फिल्मों के बारे में सोशल मीडिया पर बात करते हैं और खुद भी रील्स और शॉर्ट्स शेयर करते हैं। उनको यह अपना दूसरा घर जैसा लगता है। यहां तक कि भारतीय फिल्ममेकर उनको एड में भी लेने लगे हैं। 

वॉर्नर ने आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "मेरे पास भारत में कोई घर नहीं है। मैंने यहां खोजने की भी कोशिश की है। मुझसे बहुत से लोग पूछते हैं कि क्या मुझे यहां घर चाहिए? एक दिन, शायद जब मैं अपना क्रिकेट खत्म कर लूंगा, तो यहां आकर कुछ समय बिताना चाहूंगा। यहां लाइफस्टाइल अच्छी है। मैं जनता का आदमी हूं। मैं अपनी बेटियों के साथ मॉल जाता हूं और हर चीज को अपना लेता हूं।" 

उन्होंने आगे कहा, "ऑस्ट्रेलिया में, कभी-कभी हमें टॉल पॉपी सिंड्रोम होता है। हमेशा सकारात्मक मानसिकता से पहले नकारात्मक मानसिकता। यहां आते ही सब कुछ सकारात्मक हो जाता है। यहां के लोग जीवन से प्यार करते हैं। ऑस्ट्रेलिया में, कभी-कभी, हम खुद को पर्याप्त रूप से तैयार नहीं कर पाते हैं।" उन्होंने भारतीय फैंस को लेकर कहा, "लोग कहते हैं कि मैं बिना सुरक्षा के बाहर जाता हूं तो मैं पागल हूं, लेकिन लोग मुझसे मिलना चाहते हैं और फोटो क्लिक कराना चाहते हैं। हालांकि, ये भी समझते हैं कि मैं जब अपनी बेटियों के साथ होता हूं तो दूरी बनानी है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें