Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़David Miller confirms the news of his retirement from T20I Cricket is fake

क्या डेविड मिलर ने वाकई में ले लिया है T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट? सोशल मीडिया पर दिया जवाब

क्या साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने वाकई में T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है? सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी सच्चाई बताई है, क्योंकि उनके रिटायरमेंट की पोस्ट सामने आ रही हैं। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 July 2024 01:13 AM
share Share

T20 World Cup 2024 के फाइनल के बाद भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। इसी तरह एक और खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है कि टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को मिली हार के बाद उनकी टीम के बल्लेबाज डेविड मिलर भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। इस खबर में कितनी सच्चाई है, इसकी जानकारी खुद डेविड मिलर ने इंस्टा पोस्ट के जरिए दी है। 

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "कुछ समाचार रिपोर्टों के विपरीत, मैंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। मैं दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए उपलब्ध रहूंगा। अभी सबसे अच्छा समय आना बाकी है।" जाहिर है कि डेविड मिलर साउथ अफ्रीका के लिए आगे भी खेलना चाहते हैं कि टी20 विश्व कप जीतना चाहते हैं, जिसे वह 2024 में टीम को जिताने में असफल रहे। 

डेविड मिलर के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी थी, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी। डेविड मिलर क्रीज पर थे और हार्दिक पांड्या आखिरी ओवर फेंकने के लिए आए। पांड्या ने ओवर की पहली गेंद ऑफ साइड में लो फुलटॉस फेंकी, जिसमें पर मिलर ने बल्ला चलाया और गेंद को करीब-करीब बाउंड्री के पार भेज दिया था, लेकिन सूर्यकुमार यादव के खतरनाक कैच ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अगर वह छक्का चला जाता तो फिर मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख