Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK vs SRH Pitch Report IPL 2024 Match 46 m a chidambaram stadium chennai records and highest scores Toss Prediction

CSK vs SRH Pitch Report: चेन्नई की पिच का कैसा रहेगा रवैया, बल्लेबाजों करेंगे मौज या गेंदबाज बनेंगे किंग? जानें

CSK vs SRH Pitch Report- चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 का 46वां मैच चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाना है। सीएसके वर्सेस एसआरएच मैच शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 April 2024 02:05 PM
share Share
Follow Us on

CSK vs SRH Pitch Report- आज का आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद है, जो आईपीएल 2024 का 46वां मुकाबला है। 28 अप्रैल को रविवार है और रविवार को डबल हैडर होता है। ऐसे में ये दिन का दूसरा मुकाबला है, जो शाम सात बजे से खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई के सामने हैदराबाद की टीम है, जिसके पास बैटिंग पॉवरहाउस है। इस टीम ने कई रिकॉर्ड बल्लेबाजी में इस साल तोड़े हैं, लेकिन सवाल ये है कि चेन्नई की पिच का रवैया कैसा रहने वाला है, ये जानना आपके लिए जरूरी है। ऐसे में सीएसके वर्सेस एसआरएच मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डाल लीजिए। 

सीएसके वर्सेस एसआरएच पिच रिपोर्ट

आईपीएल में रनों की बारिश हो रही है, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद एक अलग लीग में खेल रही है। ये टीम 200 नहीं, बल्कि 250 प्लस के स्कोर में डील कर रही है। तीन बार टीम 260 प्लस रन इस सीजन बना चुकी है। ऐसे में क्या चेन्नई की पिच पर भी एसआरएच के बल्लेबाजों का तूफान देखने को मिलेगा? इसका जवाब है शायद नहीं, क्योंकि चेन्नई की पिच पर अक्सर इतने रन बनते नहीं हैं। आईपीएल के यहां 80 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन पहली पारी की औसत स्कोर यहां 165 रन है। यहां अगर ओस पड़ती है तो चेज करना आसान होता है, लेकिन ओस नहीं गिरती तो फिर पहली पारी में अच्छा स्कोर बनाने पर टीम को जीत मिल जाती है। 
 
एम ए चिदंबरम स्टेडियम के आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड्स

मैच- 80
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 47
चेज करते हुए जीते गए मैच-33
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 41
टॉस हारकर जीते गए मैच- 39
हाइएस्ट स्कोर- 246/5
लोएस्ट स्कोर- 70
पहली पारी का औसतन स्कोर- 165
हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 211
 
सीएसके वर्सेस एसआरएच हेड टू हेड

आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं। इन 20 मैचों में सिर्फ 6 बार हैदराबाद की टीम जीती है, जबकि 14 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने मुकाबला जीता है। यहां तक कि पिछले पांच मैचों में से चेन्नई ने तीन मैच जीते हैं। हालांकि, इसी सीजन एक मुकाबला एसआरएच ने चेन्नई के खिलाफ जीता है। इसके अलावा होम ग्राउंड का एडवांटेज सीएसके के साथ रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें