Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK CEO kasi Viswanathan on ms Dhoni knee injury says We knew it but he never complained even once

'हमें पता था धोनी संघर्ष कर रहे हैं, फाइनल खत्म होते ही उन्होंने हमसे कहा...' सीएसके सीईओ का बड़ा खुलासा

आईपीएल 2023 के दौरान एमएस धोनी अपने चोटिल घुटने के साथ खेले थे, जिसके कारण उन्हें काफी दर्द भी हो रहा था। काशी विश्वनाथ ने खुलासा किया है कि धोनी ने फाइनत तक घुटने को लेकर कभी शिकायत नहीं की।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 June 2023 04:24 PM
share Share
Follow Us on

चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने खुलासा करते हुए कहा है कि सीएसके के कप्तान एमएस धोनी को घुटने की चोट के कारण दिक्कत हो रही थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी किसी से इसकी शिकायत नहीं की। आईपीएल 2023 में एमएस धोनी ने एक भी मैच मिस नहीं किया था। वह घुटने में दर्द के बावजूद हर मैच में खेलने उतरे और टीम को 5वीं बार चैंपियन बनाया।

घुटने की चोट से परेशान धोनी ने इस महीने की शुरुआत में सर्जरी करवाई थी। सीएसके सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा है कि पूरे आईपीएल के दौरान उन्होंने धोनी ने से कभी नहीं पूछा कि वह खेलेंगे। उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि अगर धोनी अनफिट होते, तो वह पहले ही बता देते। 

काशी विश्वनाथ ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ''हमने उससे कभी नहीं पूछा कि 'क्या तुम खेलना चाहते या बाहर बैठना चाहते हो?' अगर वह नहीं कर सकता, वह हमें सीधे बता देगा।'' "हम जानते थे कि उसके लिए खेलना एक संघर्ष था, लेकिन टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, उनकी लीडरशिप और टीम को इससे क्या फायदा मिलता है, सब जानते हैं। इस नजरिए से आपको उसकी सराहना करनी चाहिए।''

5वें दिन उस्मान ख्वाजा से भिड़े ओली रॉबिन्सन, एंडरसन ने किया बीच-बचाव; देखिए वीडियो

उन्होंने आगे कहा, ''फाइनल तक, उन्होंने अपने घुटने को लेकर किसी से भी शिकायत नहीं की। हालांकि सभी जानते थे कि और आपने उसे दौड़ते समय संघर्ष करते हुए देखा होगा। उसने एक बार भी शिकायत नहीं की। फाइनल के बाद उन्होंने कहा, , 'ठीक है, मेरी एक सर्जरी होगी' उन्होंने सर्जरी करवाई। वह खुश है और रिकवर कर रहा है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें