Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़csk ceo kasi viswanathan ask Stephen Fleming is he going to apply for india head coach post csk coach reply

क्या स्टीफन फ्लेमिंग बनना चाहते हैं भारतीय टीम के कोच? CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने किया खुलासा

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया है कि स्टीफन फ्लेमिंग भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने के इच्छुक नहीं हैं। चेन्नई के को फ्लेमिंग का नाम भारतीय कोच बनने की रेस में काफी आगे था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 May 2024 03:26 PM
share Share

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ जल्द ही भारतीय टीम से अलग हो जाएंगे। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो रहा है। उन्होंने नवंबर 2021 से भारतीय टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। हालांकि सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद पर आवेदन मंगाए। इसके बाद से गौतम गंभीर, जस्टिन लैंगर और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे दिग्गजों के नाम मुख्य कोच बनने की रेस में सामने आए हैं। हालांकि अभी तक इन पूर्व क्रिकेटरों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने स्टीफन फ्लेमिंग से भारतीय कोच बनने के लिए आवेदन देने के बारे में पूछा है, जिस पर चेन्नई के कोच ने मजेदार जवाब दिया है। 

चेन्नई द्वारा शेयर वीडियो में सीईओ काशी विश्वनाथन से स्टीफन फ्लेमिंग के भारतीय कोच बनने के दावों के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मैंने स्टीफन से मजाक में पूछा किया क्या तुमने भारतीय कोच बनने के लिए आवेदन दिया है, इस पर स्टीफन ने जवाब दिया, ''क्या तुम चाहते हो मैं करूं?।''

कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने मुख्य कोच की जॉब के लिए गौतम गंभीर और स्टीफन फ्लेमिंग से बातचीत की है। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के कोच रहे हैं और भारतीय खिलाड़ियों और परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हैं।

बीसीसीआई ने शीर्ष पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पहले ही विज्ञापन दे दिया है, जिसकी अंतिम तिथि 27 मई है। अगले कोच का कार्यकाल 31 दिसंबर, 2027 तक चलेगा। जिसका मतलब है कि कोच 2027 वनडे विश्व कप तक टीम से जुड़ा रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख