Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़covid 19 crisis shoaib akhtar got emotional said This Corona virus pandemic is going to leave more people bankrupt than dead

कोविड-19: इमोशनल हुए शोएब अख्तर, बोले- यह महामारी जितना लोगों को मारेगी नहीं उससे ज्यादा कंगाल करके छोड़ेगी

कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) से लगभग पूरी दुनिया जूझ रही है। पाकिस्तान में भी लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, लौहारWed, 1 April 2020 07:31 PM
share Share

कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) से लगभग पूरी दुनिया जूझ रही है। पाकिस्तान में भी लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने लोगों से अपील की है कि वो इस समय धर्म से उठकर सोचें। अख्तर ने साथ ही कहा कि यह महामारी लोगों को कंगाल करके छोड़ेगी।

अख्तर ने बुधवार को ट्वीट करके कहा, 'यह महामारी जितना लोगों के मारेगी नहीं उससे ज्यादा तो उन्हें कंगाल करके छोड़ेगी।' अख्तर ने इससे पहले, इस बीमारी के खिलाफ लोगों को जाति-धर्म से ऊपर उठकर लोगों की मदद करने का अनुरोध किया था। अख्तर ने अपने यूटयूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लोगों से अनुरोध किया था कि सभी मिलकर काम करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्दशों का पालन करें।

— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 31, 2020

अख्तर ने कहा था, 'दुनिया के सभी फैन्स से मेरा अनुरोध, कोरोना वायरस एक वैश्विक संकट है और हमें मिलकर सोचना है और धर्म से ऊपर उठकर इसका मुकाबला करना है। लॉकडाउन हो रहा है ताकि यह वायरस फैल न सके। अगर आप लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं और उनसे मिलकर बातचीत कर रहे हैं तो इससे मदद नहीं मिलेगी।'

उन्होंने कहा, 'अगर आप इन चीजों को करते हैं तो प्लीज मजदूरों के बारे में भी सोचें। गोदामें खाली पड़े हैं। इस बात की क्या गारंटी है कि आप तीन महीने बाद जिंदा रहेंगे। दैनिक मजदूरों के बारे में सोचें, कैसे वे अपने परिवारों का गुजारा करेंगे। इन लोगों के बारे में सोचें। यह समय मानवता का है न कि हिंदू-मुस्लिम करने का। लोगों को एक दूसरे की मदद करना होगा।'

पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा था, 'अमीर लोग तो फिर भी गुजारा कर लेंगे, लेकिन गरीब कैसे गुजारा करेंगे। हम जानवरों जैसे रह रहे हैं जबकि हमें इंसान जैसा रहना है। लोगों की मदद करने की कोशिश करें। यह समय इंसान के रूप में एक साथ रहने का है।'

(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें