Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Covid 19 CoronaVirus Pandemic Updates Harbhajan Singh on Indian Premier League IPL 2020

हरभजन सिंह बोले- IPL के मैच खाली स्टेडियम में करवाए जा सकते हैं, बशर्ते हालात पहले सुधरें

टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। आईपीएल का आगाज 29 मार्च को होना था, लेकिन फिर इसको 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 7 April 2020 01:25 PM
share Share

टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। आईपीएल का आगाज 29 मार्च को होना था, लेकिन फिर इसको 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। देश में कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के बढ़ते खतरे के बीच आईपीएल के इस साल रद्द होने की भी खबरें आ चुकी हैं। भज्जी का मानना है कि आईपीएल मैचों को खाली स्टेडियम में कराया जा सकता है। साथ ही भज्जी ने कहा कि कोविड-19 महामारी पर कंट्रोल के बाद ही ऐसा होना चाहिए।

'हमें हर चीज के लिए सतर्क होना होगा'

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा, 'स्टेडियम में फैन्स बहुत अहम होते हैं, लेकिन अगर परिस्थितियां अनुकूल न हों तो मुझे उनके बिना खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे फैन्स का सपोर्ट नहीं मिलेगा लेकिन इससे यह सुनिश्चित होगा कि हर एक फैन टीवी पर आईपीएल देख पाएगा।' उन्होंने कहा, 'हमें हर चीज के लिए सतर्क रहना होगा और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता में रखना होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि मैच वेन्यू, टीम होटल, फ्लाइट्स और बाकी सबकी अच्छी तरह से सफाई की गई हो। यह कई लोगों की आजीविका का सवाल है इसलिए जब सब कुछ ठीक हो जाए तो हमें आईपीएल का आयोजन करना चाहिए।'

'मुझे तब तक खुद को फिट रखना होगा'

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था, लेकिन कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन के कारण इसके जल्द आयोजन की संभावना नहीं है। भारत की तरफ से 103 टेस्ट मैच खेलने वाले हरभजन ने कहा, 'मुझे मैचों की काफी कमी खल रही है। मुझे उम्मीद है कि एक साल के बाद मैं 17 मैच (फाइनल सहित) खेल पाऊंगा। मुझे मैदान पर नहीं जा पाना अखर रहा है। हर किसी फैन को इसकी कमी खल रही होगी। उम्मीद है कि आईपीएल जल्द होगा। तब तक मुझे खुद को फिट रखना होगा।'
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें