Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़covid-19 coronavirus pandemic Irfan Pathan Shared a video on instagram it is going viral watch his beautiful message

कोरोना वायरसः इरफान पठान ने शेयर किया वीडियो, बोले- यह मत सोचो कि मस्जिद में जाने से रोका है, Video जीत लेगा आपका दिल

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने जो मेसेज दिया है वो आपका दिल जीत लेगा। इरफान पठान ने इस वीडियो में लोगों से अपील की है कि वो घरों में...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 6 April 2020 10:26 PM
share Share

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने जो मेसेज दिया है वो आपका दिल जीत लेगा। इरफान पठान ने इस वीडियो में लोगों से अपील की है कि वो घरों में ही नमाज पढ़ें और मस्जिदों में अभी ना जाएं। इरफान पठान का यह वीडियो वायरल हो गया है। कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है। इस दौरान लोगों से अपील की जा रही है कि वो घरों में ही रहें। कोरोना वायरस संक्रमण कंट्रोल करने का इकलौता तरीका सोशल डिस्टैंसिंग है और इसीलिए भारत के तमाम मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च भी बंद किए गए हैं।

इरफान ने वीडियो में कहा, 'यह मत सोचो कि मस्जिदों में जाने से मना किया गया है बल्कि यह सोचो कि हर घर को मस्जिद में तब्दील करने को कहा गया है। हमारी तरह हमारे घर भी गुनहगार हो चुके हैं, आओ घरों को साफ करते हैं, कुछ देर घरों में ही नमाज पढ़ते हैं।' इरफान पठान पहले भी लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील कर चुके हैं। आपको बता दें कि दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे हैं, अभी तक 12 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 70 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official) on

वहीं भारत की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अभी तक 4200 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं, जबकि 110 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। दुनिया के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है। भारत में 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी, जो 14 अप्रैल को खत्म होगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें