Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Chris Gayle picks players to watch out for in IPL 2024 Mitchell Starc Jasprit Bumrah Yashasvi Jaisawal

मिचेल स्टार्क से लेकर यशस्वी जायसवाल तक...IPL 2024 में धमाल मचाएंगे ये 5 खिलाड़ी; क्रिस गेल की भविष्यवाणी

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल आईपीएल 2024 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने 17वें सीजन के शुरू होने से पहले उन 5 खिलाड़ियों के नाम बताएं हैं जो इस बार धमाल मचा सकते हैं। इन 5 में से 4 भारतीय हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 21 March 2024 08:09 AM
share Share

वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आगामी आईपीएल सीजन में धमाल मचाने वाले कुछ खिलाड़ियों की बात की है। उन्होंने उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताया है जिन पर इस पूरे सीजन के दौरान सबकी नजरें रहने वाली है। इन 5 में से 4 भारतीय तो वहीं एक विदेशी खिलाड़ी है। क्रिस गेल की आईपीएल 2024 की प्लेयर्स टू वॉच आउट की सूची में आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर मिचेल स्टार्क के अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल शामिल हैं। गेल आईपीएल 2024 में इन खिलाड़ियों को खेलता देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

क्रिस गेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए एक वीडियो में कहा, “क्रिकेट फैंस, आईपीएल फैंस, क्या हो रहा है? मैं क्रिस गेल, यूनिवर्स बॉस...वापस आकर अच्छा लग रहा है। 22 मार्च को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स बनाम आरसीबी। क्या एमएस धोनी टीम को बैक-टू-बैक खिताब दिला सकते हैं? आप एमएसडी के साथ कभी नहीं जानते। विराट कोहली आरसीबी के लिए वापस आ गए हैं, उन्हें वापस पार्क में देखना भी अच्छा है। और बड़ा सवाल ये है कि क्या ये साल आरसीबी का साल है? वे निश्चित रूप से महिलाओं से प्रेरित हो सकते हैं। उन्होंने डब्ल्यूपीएल खिताब उठाया, उन्हें बधाई। इसलिए उम्मीद है कि खिलाड़ी महिलाओं की किताब से सीख लेकर ट्रॉफी को घर ला सकते हैं और इसे दोगुना कर सकते हैं।''

उन्होंने आगे कहा, “खिलाड़ी जिन पर आईपीएल के दौरान नजर रहेगी। मिचेल स्टार्क - पैसा, पैसा, पैसा! उम्मीद है कि वह आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के साथ केकेआर के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। और बुमराह, मुंबई इंडियंस, जो हमेशा आईपीएल जीतने के प्रबल दावेदार होते हैं। नए कप्तान - हार्दिक पंड्या, इसलिए यह मुंबई इंडियंस के लिए बहुत मुश्किल होने वाला है। युवा भारतीय बल्लेबाज - यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल। वाह, मैं उत्साहित हूं।”

वेस्टइंडीज के इस दिग्गज बल्लेबाज ने आईपीएल में खूब धमाल मचाया है। इस रंगारंग लीग में खेले 142 मुकाबलों में उनके बल्ले से 39.72 की औसत और 148.96 के स्ट्राइक रेट के साथ 4965 रन निकले हैं। वह डेविड वॉर्नर (6397) और एबी डी विलियर्स (5162) के बाद आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी हैं। बता दें, टी20 क्रिकेट के इतिहास में क्रिस गेल 10 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें