Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Challenge for Rohit Sharma is to stay fit and play everything from now to World Cup Says Ajit Agarkar - Latest Cricket News

रोहित की फिटनेस पर अजीत अगरकर ने उठाए सवाल, कहा- MS धोनी, विराट कोहली ने कर दिखाया; हिटमैन के लिए अगले 24 महीने चुनौतीपूर्ण 

भारत के व्हाइट बॉल टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोट से उबरने के बाद एक फिर से टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। विराट कोहली के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को कप्तान नियुक्त किया। बाद में...

Ezaz Ahmad एजेंसी, नई दिल्ली Fri, 4 Feb 2022 04:41 PM
share Share

भारत के व्हाइट बॉल टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोट से उबरने के बाद एक फिर से टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। विराट कोहली के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को कप्तान नियुक्त किया। बाद में कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटाकर यह जिम्मेदारी रोहित को सौंपी गई। हालांकि रोहित चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली व्हाट बॉल सीरीज में टीम की कप्तानी की भूमिका निभाने को तैयार हैं। रोहित के लिए चोट एक बड़ी समस्या रही है और पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का भी यही मानना है।  

अगरकर ने कहा कि रोहित के लिए सबसे बड़ी चुनौती अगले 24 महीनों में होने वाले टी20 और वनडे विश्व कप तक फिट बने रहने की है। अगरकर ने 'स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, 'मुझे लगता है कि यह अच्छी चीज है कि व्हाइट बॉल फॉर्मेट के लिए एक कप्तान हो और अब रोहित के पास यह जिम्मेदारी है। इसलिए रोहित शर्मा के लिए चुनौती- मेरी राय में- फिट बने रहने और अब से सफेद गेंद के क्रिकेट में विश्व कप तक हर टूर्नामेंट में खेलने की है क्योंकि आप टीम के साथ कप्तान चाहते हो - यह विराट कोहली की मजबूती थी और उनसे पहले एमएस धोनी की भी, वे शायद ही कभी मैच से बाहर होते थे और दोनों ही फिट रहते थे।'

रोहित हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेले थे। उन्हें फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे से भी बाहर होने के लिए बाध्य होना पड़ा था क्योंकि वह चयन समिति के टीम की घोषणा से पहले पूर्ण फिटनेस हासिल नहीं कर सके थे। हैमस्ट्रिंग की समस्या बार बार उभरती रहती है जिसके कारण उन्हें 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले दो टेस्ट मैच और सफेद गेंद के चरण में भी बाहर बैठना पड़ा था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें