पाखंड की हद! ट्रैविस हेड ने जॉनी बेयरेस्टो को याद दिलाई पुरानी हरकत
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के बाद से माहौल कुछ खास अच्छा है नहीं। लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो का विवादित तरीके से आउट होना चर्चा में है।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली है। एजबेस्टन टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स टेस्ट में भी इंग्लैंड को हराया और लगता है कि सालों बाद ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड में एशेज सीरीज जीतने का सपना पूरा हो सकता है। लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन जिस तरह से इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो स्टंपिंग आउट हुए, उसको लेकर कुछ ज्यादा ही विवाद छिड़ चुका है। बेयरेस्टो को लगा था कि ओवर खत्म हो गया और वह क्रीज छोड़कर आगे निकले और इतनी देर में एलेक्स कैरी ने उन्हें स्टंपिंग आउट कर दिया। इस पर इंग्लैंड के तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने मौजूदा क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया पर खेल भावना के खिलाफ जाने का आरोप लगाया। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने बेयरेस्टो को अपनी हरकत याद करने के लिए कहा है।
लिस्नर्स विलो टॉक पोडकास्ट में ट्रैविस हेड ने कहा, 'जॉनी बिल्कुल खुश नहीं था और मैंने उसे याद दिलाया कि पिछले सप्ताह पहले टेस्ट के दौरान तुम भी कुछ ऐसा ही करने वाले थे। जब मुझे लगा था कि ओवर खत्म हो गया और मैं क्रीज से बाहर निकलने वाला था। बेयरेस्टो को हम खुद इस तरह से आउट करने की कोशिश करते हुए देख चुके हैं।'
हेड ने आगे कहा, 'मैंने तभी जॉनी से पूछा था कि क्या तुम मुझे ऐसे आउट करने वाले थे? उसने मुझे कहा था कसम से मैं करता आउट और फिर दौड़ भी जाता। अगर इंग्लैंड की बात करेंगे, तो उनके लिए यह खराब था, वह निराश थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो जैसा कि कप्तान पैट कमिंस ने कहा था। सबकुछ नियम के मुताबिक था।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।