Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bismah Maroof steps down as Pakistan Women Cricket Team captain after Womens T20 World Cup 2023

महिला टी20 वर्ल्ड कप के बाद बिस्माह मारूफ ने उठाया चौंकाने वाला कदम, पाकिस्तान टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा

Bismah Maroof resigns as Pakistan skipper: पाकिस्तानी क्रिकेटर बिस्माह मारूफ ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के बाद चौंकाने वाला कदम उठाया है। उन्होंने पाकिस्तान टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।

Md.Akram एजेंसी, लाहौरWed, 1 March 2023 07:36 PM
share Share

बिस्माह मारूफ ने छह साल तक पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद इस पद से हटने का फैसला किया है। बतौर कप्तान बिस्माह का अंतिम टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में हुआ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप था जिसमें टीम चार ग्रुप मैचों में से तीन गंवाकर सेमीफाइनल तक पहुंचने में असफल रही थी। टीम को रोमाचंक ग्रुप मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से भी हार मिली थी। 

बिस्माह अभी तक महिला टीम के साथ 124 वनडे और 132 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं जिसमें से उन्होंने 34 वनडे (16 जीत) और 62 टी20 अंतरराष्ट्रीय (27 जीत) में टीम की अगुआई की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि हालांकि बतौर खिलाड़ी वह चयन के लिये उपलब्ध रहेंगी। 

बिस्माह को सितंबर 2017 में पाकिस्तान की सभी प्रारूपों की महिला टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था और पीसीबी न कहा कि उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले खिलाड़ी की घोषणा आने वाले समय में की जाएगी। बिस्माह ने कहा, ''अपने देश की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात रही और मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने इतनी शानदार और कड़ी मेहनत करने वाली क्रिकेटरों की अगुआई की। यह शानदार सफर रहा जो उतार चढ़ाव से भरा रहा। लेकिन आखिर में मैं यह मौका दिए जाने के लिए अल्लाह की शुक्रगुजार हूं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें