Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Big score is right around the corner for Marnus Labuschagne feels Former Australia captain Ricky Ponting

रिकी पोंटिंग का बड़ा दावा, जल्द ही बड़ा स्कोर बनाएंगे मार्नस लाबुशेन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि मार्नस लाबुशेन एशेज सीरीज में जल्द ही बड़ा स्कोर बनाएंगे। मार्नस पिछली कुछ पारियों में अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़े स्कोर में बदल नहीं सके।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 July 2023 05:12 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन लॉर्ड्स टेस्ट में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सिर्फ 30 रन ही बना सके। दूसरी पारी में अच्छी लय में नजर आ रहे मार्नस लाबुशेन ऑफ स्टंप के बार जाती शॉर्ट बॉल को खेलने के प्रयास में आउट हो गए। जेम्स एंडरसन के ओवर में हैरी ब्रूक ने उनका कैच पकड़ा। 

लगातार दूसरे मैच में ज्यादा रन नहीं बना पाने के कारण लाबुशेन चर्चा में हैं। हालांकि रिकी पोंटिंग का मानना है कि चिंता कोई बात नहीं है। आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा कि लाबुशेन लॉर्ड्स में बंधे हुए नहीं दिखे हैं और दोनों पारियों में तेजी से रन बनाने में सफल रहे हैं। उनका मानना है कि बल्लेबाज जल्द ही बड़ा स्कोर बनाने के करीब है।

रिकी पोंटिंग ने कहा, ''उन्होंने कुछ शॉट मारे और कुछ नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने आसानी से रन बनाए, जोकि मेरी उनको लेकर सबसे बड़ी चिंता थी। ऐसा लग रहा था कि वह अपने रन बनाने के कई विकल्प खो रहा है। वह चीजों को बदलने में सक्षम था और उसने कुछ बदलाव किए, जोकि अच्छे संकेत है।''

वनडे विश्व कप में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव पहली पसंद, संजय मांजरेकर ने वजह बताई

रिकी पोंटिंग ने बताया कि दूसरे टेस्ट से पहले मार्नस से उनकी काफी बातचीत हुई थी। उन्होंने कुछ ऐसे बदलावों के बारे में बात की जो वह अपनी बल्लेबाजी में कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ''मैंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लॉर्ड्स पर देखने के लिए अपने बेटे फ्लेचर को दो दिन के लिए ट्रेनिंग पर ले आया और हम नेट्स के पीछे बैठे। और मुझे मार्नस को देखना का मौका मिला और वह किस पर काम कर रहा है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें