Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bhuvneshwar Kumar created a stir in Ranji Trophy before the Test series against England Surprised by taking 8 wickets

भुवनेश्वर कुमार ने उड़ाया गर्दा, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल; 8 विकेट लेकर किया हैरान

भुवनेश्वर कुमार ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ 8 विकेट लेकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। भुवी ने 6 साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी की है। यह उनका करियर बेस्ट परफॉर्मेंस है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 14 Jan 2024 07:07 AM
share Share
Follow Us on

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 6 साल के अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी के जरिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी कर धमाल मचा दिया है। भुवनेश्वर ने बंगाल के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में अपने करियर बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए 8 विकेट चटकाते हुए हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा और बताया कि वह अभी भी टीम इंडिया में वापसी का दमखम रखते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जरूर भुवी के इस प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान भी अपनी ओर खींचा होगा। इस मैच में भुवी ने एक स्विंग गेंदबाज के रूप में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया और 8 विकेट लेकर बंगाल की बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर दिया।

कानपुर में आयोजित इस मैच में उत्तर प्रदेश की टीम पहली पारी में महज 60 रन पर आउट हो गई थी। हालांकि, भुवनेश्वर के असाधारण गेंदबाजी प्रदर्शन ने उनकी टीम के लिए स्थिति बदल दी। उन्होंने 22 ओवर में सिर्फ 41 रन देकर 8 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, यह उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 13वां 5 विकेट हॉल है। इस लाजवाब प्रदर्शन के साथ भुवी ने दिखाया कि रेड बॉल क्रिकेट में अभी भी उनका दबदबा है, साथ ही पहली पारी में कम स्कोर के बावजूद उन्होंने अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। यूपी ने बंगाल को पहली पारी में 188 रन पर समेटा।

भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था। टीम इंडिया के लिए रेड बॉल क्रिकेट में भुवी ने खेले कुल 21 मुकाबलों में 26.1 की औसत के साथ 63 विकेट चटकाए हैं। वहीं नीली जर्सी में वह आखिरी बार 2022 में नजर आए थे। इसके बाद वह लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं।

रणजी ट्रॉफी में उनका हालिया प्रदर्शन उन्हें चयन के लिए फिर से सुर्खियों में ला सकता है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए ही टीम का ऐलान किया है। इसमें तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और मुकेश कुमार का चयन हुआ है। टीम में मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी की जगह भुवी को शामिल किया जा सकता है।

शमी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल होने के बाद बाहर चल रहे हैं, वहीं हाल ही में प्रसिद्ध कृष्णा भी रणजी मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें