द. अफ्रीका पर 'प्लेयर ऑफ द मैच' बेथ मूनी पड़ी भारी, ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने के लिए खेली करियर की सबसे यादगार पारी
ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने महिला टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। उन्होंने नाबाद 74 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को टी20 विश्व कप 2023 फाइनल में 19 रनों से हराकर लगातार तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 7वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची थी और इस बार खिताबी मुकाबला जीतकर छठी बार चैंपियन भी बन गई है। दक्षिण अफ्रीका की हार के पीछे सबसे बड़ी वजह ऑस्ट्रेलिया की स्टार बल्लेबाज बेथ मूनी रही। फाइनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले मूनी ने पारी की शुरुआत से लेकर अंत कर एक छोर संभाले रखा और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने मूनी की 53 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के से नाबाद 74 रन की पारी के अलावा उनकी एलिसा हीली (18) के साथ पहले विकेट की 36 और एशलेग गार्डनर (29) के साथ दूसरे विकेट की 46 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 156 रन बनाए। मूनी ने अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में अर्धशतक पूरा करने के साथ ही बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह महिला टी20 विश्व कप फाइनल में 2 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाली पहली प्लेयर बन गई हैं। मूनी ने इससे पहले पिछले विश्व कप में भारत के खिलाफ 54 गेंद में ताबड़तोड़ 78 रन बनाए थे।
Women's T20 World Cup 2023: गेंदबाज शबनम इस्माइल ने अंजाम दिया बड़ा कारनामा, फाइनल में तोड़े 2 धां
मूनी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान एक छोर संभाले रखा और बीच-बीच में कुछ आकर्षक शॉट खेले। ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवरों में रन गति में इजाफा करने के लिए जूझना पड़ा। मूनी ने कैप पर चौके साथ 44 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अंतिम ओवर में इस्माइल की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा। बेथ मूनी 53 गेंद में 74 रन बनाकर नाबाद लौटीं। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। उनकी इस शानदारी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।