Women's T20 World Cup Final: बेथ मूनी ने खिताबी मुकाबले में ठोका ऐतिहासिक अर्धशतक, ऐसा करने वाली पहली प्लेयर
Beth Mooney in Women's T20 World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ ओपनर बेथ मूनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। दोनों टीमों का केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर आमना-सामना हुआ। ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी के बल्ले ने एक बार फिर आग उगली। उन्होंने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में फिफ्टी जड़ने के बाद खिताबी मुकाबले में ऐतिहासिक अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 53 गेंदों गेंदों का सामना के बाद 9 चौकों और 1 छक्के के दम पर 74 रन बनाए। मूनी का तोड़ कोई नहीं ढूंढ पाया और वह नाबाद पवेलियन लौटीं। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 156/6 का स्कोर खड़ा किया।
ऐसा करने वाली पहली प्लेयर
मूनी ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह महिला टी20 विश्व कप फाइनल में 2 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाली पहली प्लेयर बन गई हैं। मूनी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 के खिताबी मुकबाले में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की तब फाइनल में भारतीय टीम से भिड़ंत हुई थी। मूनी ने भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर 54 गेंदों में 78 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए थे। वह उस मैच में भी नाबाद रही थीं।
मूनी ने दिलाई सधी हुई शुरुआत
मूनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। उन्होंने एलिसा हीली (18) के संग पहले विकेट के लिए 36 रन की पार्टनरशिप की। हीली पांचवें ओवर में आउट हुईं। उनके जाने के बाद मूनी ने एश्ले गार्डनर (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। वहीं, ग्रेस हैरिस (10) और कप्तान मेग लैनिंग (10) कुछ खास नहीं कर पाईं। मूनी ने एलिसे पेरी (7) के साथ पांचवें विकेट के लिए 33 रन जोड़कर कंगारू टीम को 150 के आंकड़े के पार पहुंचाया। पेरी और वेयरहम (0) ने 20वें ओवर में अपना विकेट खोया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।