ICC Women's T20 World Cup 2024 के लिए इन 8 टीमों ने किया क्वालीफाई, जानिए कहां खेला जाएगा टूर्नामेंट
ICC Women's T20 World Cup 2024 के लिए 8 टीमों ने सीधे क्वालीफाई किया है, जिनमें एक मेजबान देश भी शामिल है। साउथ अफ्रीका में खेले गए मेगा इवेंट के आधार पर क्वालीफिकेशन तय हुआ है।
साउथ अफ्रीका में हाल ही में समाप्त हुए ICC Women's T20 World Cup 2023 के आधार पर अगले साल आयोजित होने वाले वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए 8 टीमों ने सीधे क्वालीफाई कर लिया है। इनमें एक मेजबान देश है, जबकि 7 टीमों को को रैंकिंग और प्वाइंट्स टेबल के आधार पर क्वालीफिकेशन का टैग मिला है। इनमें भारत की टीम भी शामिल है।
साउथ अफ्रीका में खेले गए मेगा इवेंट के आधार पर ICC Womens T20 World Cup 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों का फैसला हुआ है, जिनमें इस साल खेले गए टूर्नामेंट के ग्रुप 1 और 2 की टॉप तीन-तीन टीमों को सीधे जगह मिली है, जबकि मेजबान देश के रूप में बांग्लादेश ने सीधे क्वालीफाई किया है। इसके अलावा एक टॉप रैंक टीम को भी जगह मिली है।
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप अंकतालिका के आधार पर ग्रुप 1 से ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड को जगह मिली है, जबकि ग्रुप 2 से इंग्लैंड, इंडिया और वेस्टइंडीज को क्वालीफाई करने का मौका मिला है। होस्ट के तौर पर बांग्लादेश और टॉप रैंक टीम के आधार पर पाकिस्तान को ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन मिल गया है।
ये भी पढ़ेंः रोहित शर्मा ने दे दिए संकेत, केएल राहुल और शुभमन गिल में से कौन करेगा उनके साथ ओपनिंग?
वहीं, श्रीलंका और आयरलैंड जैसी टीमें इस 10 टीमों वाले टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई करने में नाकाम रही हैं। ऐसे में उन्हें अगले साल की शुरुआत में होने वाले ग्लोबल क्वालीफायर्स के जरिए टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा। हालांकि, आईसीसी ने अभी तक ये खुलासा नहीं किया है कि ये टूर्नामेंट कब खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।