Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia Women vs South Africa Women Final match live update Womens T20 World Cup AUS W vs SA W Live Score

AUS vs SA Womens T20 WC Final Highlights : ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना टी20 विश्व चैंपियन, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सपना टूटा

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर लगातार छठवीं बार ट्रॉफी पर कब्जा किया। अफ्रीका की टीम 157 रनों का पीछा करते हुए 137 ही बना सकी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Feb 2023 09:27 PM
share Share
Follow Us on

Australia Women vs South Africa Women Final Highlights : ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को महिला टी20 विश्व कप फाइनल में रविवार को 19 रन से हरा दिया। खिताबी मुकाबला जीतने के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार तीसरी बार महिला टी20 विश्व कप चैंपियन बनीं, जबकि लगातार सातवीं बार फाइनल में पहुंचने के बाद टीम छठवीं बार ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब अपने नाम किए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे, इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम लौरा वोल्वार्ड्ट की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए गार्डनर, स्कट, ब्राउन, जेस ने एक-एक विकेट लिए। 

पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में खेल रही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें ओवर में ही ताजमिन ब्रिट्स का विकेट गंवा दिया जो 17 गेंद में 10 रन बनाने के बाद ब्राउन की गेंद पर ताहलिया मैकग्रा को कैच दे बैठीं। मेजबान टीम पावर प्ले में एक विकेट पर 22 रन ही बना सकी। वोलवार्ट ने इसके बाद मोर्चा संभालते हुए ब्राउन पर चौका और जेस जोनासेन पर छक्का मारा। मारिजेन कैप हालांकि एशलेग की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर ब्राउन को आसान कैच दे बैठीं। उन्होंने 11 रन बनाए।

वोलवार्ट ने जॉर्जिया वेयरहैम पर चौके के साथ 10वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया लेकिन कप्तान सुने लुस दो रन बनाकर रन आउट हो गई जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 54 रन हो गया। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों ने लगातार दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा। दक्षिण अफ्रीका को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 59 रन की दरकार थी। टीम को अंतिम दो ओवर में 35 रन की जरूरत थी। शुट के 19वें ओवर में आठ जबकि एशलेग के अंतिम ओवर में सिर्फ सात रन बने जिससे ऑस्ट्रेलिया ने जीत सुनिश्चित की।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 156 रन बनाए। मूनी ने 53 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के से नाबाद 74 रन की पारी खेलने के अलावा एलिसा हीली (18) के साथ पहले विकेट के लिए 36 और एशलेग गार्डनर (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। 

Women's T20 World Cup Final: बेथ मूनी ने खिताबी मुकाबले में ठोका ऐतिहासिक अर्धशतक, ऐसा करने वाली

दक्षिण अफ्रीका की ओर से शब्निम इस्माइल ने 26 जबकि मारिजेन  कैप ने 35 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एलिसा और मूनी की जोड़ी ने इसके बाद टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई। मूनी ने धीमी शुरुआत की लेकिन एलिसा लय में दिखी। उन्होंने नोनकुलुलेको मलाबा की दूसरी ही गेंद पर चौके से खाता खोला और फिर इस्माइल और कैप पर भी चौके मारे।

एलिसा हालांकि कैप की उछाल लेती गेंद को कवर्स में नेदिन डि क्लर्क के हाथों में खेल बैठीं। मूनी और एशलेग ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। एशलेग ने मलाबा पर लगातार दो चौकों के साथ आठवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने डि क्लर्क पर भी लगातार दो छक्के मारे लेकिन क्लो ट्रायोन की गेंद पर विरोधी कप्तान सुने लुस को कैच दे बैठीं। उन्होंने 21 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के मारे।

सलामी बल्लेबाज मूनी ने एक छोर संभाले रखा और बीच-बीच में कुछ आकर्षक शॉट खेले। उन्होंने डि क्लर्क पर लगातार दो चौके मारे। ग्रेस हैरिस (10) ने ट्रायोन पर चौके के साथ 14वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के रनों का शतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में मलाबा ने उन्हें बोल्ड कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवरों में रन गति में इजाफा करने के लिए जूझना पड़ा। कप्तान मेग लेनिंग 11 गेंद में 10 रन बनाने के बाद कैप की गेंद पर ट्रायोन को कैच दे बैठीं। मूनी ने कैप पर चौके साथ 44 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अंतिम ओवर में इस्माइल की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा। इस्माइल ने हालांकि एलिस पैरी (07) और जॉर्जिया वेयरहैम (00) को लगातार गेंदों पर आउट किया।

AUS vs SA Womens T20 WC Final live 

Australia Women- 156/6 (20)

South Africa Women- 137/6 (20)

09:40 PM ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर लगातार छठवीं बार ट्रॉफी पर कब्जा किया। अफ्रीका की टीम 157 रनों का पीछा करते हुए 137 ही बना सकी।

09:22 PM अफ्रीका की टीम ने लगातार अंतराल पर कई विकेट गंवा दिए हैं, जिससे ऑस्ट्रेलिया के खिताब जीतने की उम्मीद बढ़ गई है। 

09:11 PM दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा बन गई हैं। उन्होंने 43 गेंद में फाइनल में अर्धशतक लगाया। वह तेजी से रन बटोर रही हैं। 

08:55 PM ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को बड़े रन बनाने का ज्यादा मौका नहीं दिया है। लेकिन लौरा एक छोर से काफी शानदार गेंदबाजी कर रही हैं और अर्धशतक के करीब पहुंच गईं हैं। 

08:35 PM दक्षिण अफ्रीका को पावरप्ले में तजमिन ब्रिट्स के रूप में पहला झटका लगा। ब्रिट्स 17 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुईं।

08:25 PM ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने धीमी शुरुआत की है। शुरुआती तीन ओवर में टीम ने आठ रन बनाए हैं।

08:03 PM ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका को अगर पहली बार चैंपियन बनना है तो उन्हें 157 रन बनाने होंगे। 

07:37 PM ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में तीन विकेट गंवा दिए हैं। हालांकि टीम ने 115 रन बना लिए हैं। बेथ मूनी अर्धशतक के करीब पहुंच गईं हैं, जबकि लेनिंग 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

07:20 PM ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 73 रन बना लिए हैं। गार्डनर और मूनी क्रीज पर हैं।

07:12 PM गार्डनर ने 7वें ओवर के खत्म होने के बाद कुछ बड़े शॉट खेले हैं, जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तेजी से बढ़ा है। 

07:02 PM ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 6 ओवर में एक विकेट खोकर 36 रन बनाए हैं। हीली के पांचवें ओवर में आउट होने के बाद पावरप्ले के आखिरी ओवर में बेथ मूनी एक भी रन नहीं बना सकी। अफ्रीका की इस्माइल ने मेडन ओवर डाला। 

06:50 PM ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन पांचवें ओवर में टीम को एलिसा हीली के रूप में बड़ा झटका लगा है। वह 20 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुईं।

06:10 PM दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लौरा वोल्वार्ड्ट, तज़मिन ब्रिट्स, मरिज़ैन कैप, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, सुने लुस (कप्तान), एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), शबनिम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन):

एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशलीग गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन

06:02 PM  ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप फाइनल में रविवार को  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों ने अपनी पिछली अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

05:44 PM दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में दर्शकों का भी अपार समर्थन मिलेगा लेकिन उसके खिलाड़ियों को किसी तरह से दबाव में आने से बचना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने लीग चरण में दक्षिण अफ्रीका को आसानी से हराया था लेकिन खिताबी मुकाबले में वह किसी भी तरह से ढिलाई नहीं बरतना चाहेगा

05:30 PM दक्षिण अफ्रीका ने पिछले 12 महीनों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसकी टीम पिछले साल वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची थी और अब उसने आईसीसी की किसी प्रतियोगिता के फाइनल में पहली बार जगह बनाई है।

05:19 PM ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम का जारी विश्व कप के ग्रुप स्टेज में आमना-सामना हो चुका है, जहां पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका 6 विकेट से रौंदा था।

05:08 PM ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वुमेंस टी20 विश्व कप 2023 का खिताबी मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा।

05:02 PM नमस्कार! ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला विश्व कप 2023 फाइनल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।

ऑस्ट्रेलिया विमेंस बनाम साउथ अफ्रीका विमेंस फाइनल स्क्वॉड्स

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, एशलेग गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, हीदर ग्राहम, किम गर्थ

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट, ताज़मिन ब्रिट्स, मरिज़ैन कप्प, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, सुने लुस (कप्तान), एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसाबाटा क्लास, लारा गुडॉल , डेल्मी टकर, एनेरी डर्क्सन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें