Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia vs South Africa Womens T20 World Cup 2023 Final Historic Day For SA AUS Eyes on 6th Title SA vs AUS Head To Head

Women's T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका के लिए ऐतिहासिक दिन, ऑस्ट्रेलिया लगाना चाहेगी जीत की हैट्रिक

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं और सभी मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। साउथ अफ्रीका को आज खिताब जीतना है तो इतिहास रचना होगा।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 26 Feb 2023 07:11 AM
share Share
Follow Us on

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज यानी 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में खेला जाना है। इस मुकाबले में 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की नजरें 6ठें खिताब के साथ जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। वहीं दूसरी तरफ अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाने वाली साउथ अफ्रीका की नजरे देश को पहला खिताब जीताने पर होगी। बता दें, साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम अभी तक किसी भी वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह नहीं बना पाई है, ऐसे में यह मेजबान देश के लिए किसी ऐतिहासक दिन से कम नहीं होगा।

Women's World Cup 2023: सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर ने लिया बड़ा फैसला

अब तक कैसा रहा है विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का सफर

बात दोनों टीमों के अब तक के साफर की करें तो, गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है। कोई भी टीम कंगारुओं को हराने में कामयाब नहीं हो पाई है। ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका को रौंदकर शान से सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। नॉक आउट राउंड में उनका सामना हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया से हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करीबी मुकाबले में 5 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

वहीं बात साउथ अफ्रीका की करें तो सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भी इस टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। मेजबान देश के लिए टूर्नामेंट का आगाज किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था, श्रीलंका ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में 3 रनों से हराया था। इसके बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया से भी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अन्य दो मुकाबलों में बड़ी जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल का टिक हासिल करने में कामयाब रही थी। नॉक आउट राउंड में उनका सामना इंग्लैंड से हुआ था, करीबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इस मेजबान टीम को भी धूल चटाकर इतिहास रचा और पहली बार फाइनल में जगह बनाई।

कैसे रहा था इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच?

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 की ग्रुप स्टेज में जब पहली बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तो ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से रौंदा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने बोर्ड पर मात्र 124 रन लगाए थे, इस स्कोर को कंगारू टीम ने 21 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए प्लेयर ऑफ द मैच तहलिया मैकग्राथ रही थीं जिन्होंने 33 गेंदों पर 57 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया वर्सेस साउथ अफ्रीका हेड टू हेड

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं और इन सभी मुकाबलों में कंगारुओं ने अपना दबदबा बनाकर जीत दर्ज की है। इसका मतलब यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड 0-6 का रहा है। अगर आज साउथ अफ्रीका को खिताब जीतना है तो उन्हें इतिहास रचना होगा।

ऑस्ट्रेलिया विमेंस बनाम साउथ अफ्रीका विमेंस फाइनल स्क्वॉड्स

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: एलिसा हीली (w), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (c), एशलेग गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, हीदर ग्राहम, किम गर्थ

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट, ताज़मिन ब्रिट्स, मरिज़ैन कप्प, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, सुने लुस (c), एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (w), शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसाबाटा क्लास, लारा गुडॉल , डेल्मी टकर, एनेरी डर्क्सन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें