क्रिकेट के मैदान पर चलता है ऑस्ट्रेलिया का राज, अभी तक जीत चुका है कुल 21 ICC खिताब; यहां देखें पूरी लिस्ट
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कैबिनेट में कुल 21 आईसीसी ट्रॉफी (पुरुष और महिला मिलाकर) हो गई है। जी हां, इसमें विमेंस टीम ने कुल 13 और पुरष टीम ने 8 खिताब जीते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में रविवार रात साउथ अफ्रीका पर जीत दर्ज कर अपना 6ठां टी20 खिताब हासिल किया। विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में यह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले यह टीम 2010, 2012 और 2014 में लगातार तीन खिताब जीतकर हैट्रिक लगा चुकी है। विमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कैबिनेट में कुल 21 आईसीसी ट्रॉफी (पुरुष और महिला मिलाकर) हो गई है। जी हां, इसमें विमेंस टीम ने कुल 13 और पुरष टीम ने 8 खिताब जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया के बाद कोई भी टीम 10 आईसीसी ट्रॉफी जीतने का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई हैं। आइए एक नजर डालते हैं ऑस्ट्रेलिया की आईसीसी ट्रॉफी जीतने की सूची पर-
इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ केन विलियमसन का नाम, बने ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज
सबसे पहले बात ऑस्ट्रेलियाई विमेंस क्रिकेट टीम की करें तो महिलाओं की क्रिकेट में इस टीम ने अपना पूरी तरह से दबदबा बनाया हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने 7 बार 50 ओवर वर्ल्ड कप तो 6 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम ने 1978,1982, 1988, 1997, 2005, 2013 और 2022 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था, वहीं 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।
बात ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम की करें तो उन्होंने 8 बार आईसीसी ट्रॉफी जीती है। ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने 5 बार वनडे वर्ल्ड कप, 2 चैंपियनस ट्रॉफी के साथ एक बार टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया है।
एक नजर सबसे ज्यादा आईसीसी खिताब जीतने वाली टीमों की सूची पर डालें तो ऑस्ट्रेलिया के बाद नंबर इंग्लैंड का आता है। इंग्लिश टीम ने अभी तक कुल 8 आईसीसी ट्रॉफी जीती है, वहीं इस लिस्ट में इसके बाद वेस्टइंडीज 6 और भारत 5 ट्रॉफी के साथ टॉप 4 में मौजूद हैं।
सबसे ज्यादा आईसीसी खिताब जीतने वाली टीमें-
ऑस्ट्रेलिया - 21
इंग्लैंड - 8
वेस्टइंडीज- 6
भारत- 5
पाकिस्तान- 3
श्रीलंका- 3
न्यूजीलैंड- 3 (wtc के साथ)
साउथ अफ्रीका- 1
टी20 वर्ल्ड कप विजेता लिस्ट
विमेंस - 6 - ऑस्ट्रेलिया, 1-1 इंग्लैंड और वेस्टइंडीज
मेंस- 2-2 वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, 1-1 भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया
50 ओवर वर्ल्ड कप विजेता लिस्ट
विमेंस - 7- ऑस्ट्रेलिया, 4- इंग्लैंड, 1- न्यूजीलैंड
मेंस- 5 ऑस्ट्रेलिया, 2-2 इंडिया, वेस्टइंडीज, 1-1 श्रीलंका, पाकिस्तान, इंग्लैंड
चैंपियंस ट्रॉफी विजेता लिस्ट
2-2 इंडिया-ऑस्ट्रेलिया, 1-1 साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान, श्रीलंका
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।