Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia beat West Indies by 34 runs in 2nd T20I host seal the series Glenn Maxwell smash 120 runs

ऑस्ट्रेलिया ने T20I सीरीज पर किया कब्जा, ग्लेन मैक्सवेल वेस्टइंडीज पर बुरी तरह बरसे

ऑस्ट्रेलिया ने T20I सीरीज पर कब्जा कर लिया है, क्योंकि तीन मैचों की इस सीरीज के पहले दो मुकाबले मेजबान टीम ने जीत लिए हैं। दूसरे मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 120 रनों की पारी खेली। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 Feb 2024 06:01 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है, क्योंकि पहला मैच भी ऑस्ट्रेलिया ने ही जीता था। एडिलेड में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी शतक के दम पर वेस्टइंडीज को 34 रनों से मात दी। सीरीज का पहला मुकाबला मेजबानों ने 11 रनों से जीता था। इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया था। हालांकि, टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। 

दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल की 120 रनों की तूफानी पारी के दम पर 4 विकेट खोकर 241 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड ने 31 रन की पारी खेली थी, जबकि 29 रन कप्तान मिचेल मार्श ने बनाए थे। वहीं, जब वेस्टइंडीज की टीम 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो एक भी बार ऐसी स्थिति में नजर नहीं आई, जब लगे कि कैरेबियाई टीम सीरीज में बराबरी कर सकती है। शुरुआत से ही वेस्टइंडीज के विकेट गिरते चले गए और टीम हार गई।

वेस्टइंडीज ने 20 ओवर जरूर खेले और 200 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन टीम 34 रन पीछे रह गई। रोवमैन पॉवेल ने 36 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली, जबकि 16 गेंदों में 37 रन आंद्रे रसेल ने बनाए। 28 रन जेसन होल्डर और 24 रन जॉनसन चार्ल्स बनाने में सफल हुए। 20 ओवर में वेस्टइंडीज ने 9 विकेट खोए और 207 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 3 विकेट मार्कस स्टोइनिस को मिले, जबकि 2-2 सफलता स्पेंसर जॉनसन और जोश हेजलवुड को मिलीं। सीरीज का अंतिम मुकाबला मंगलवार 13 फरवरी को खेला जाएगा, जिसमें कैरेबियाई टीम व्हाइट लेग का कम से कम एक मुकाबला जीतने की कोशिश करेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें