Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia and South Africa playing XI can be like this in ICC Womens T20 World Cup 2023 Final

Women's T20 World Cup 2023 Final में ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

ICC Women's T20 World Cup 2023 Final में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है। ये जान लीजिए। खिताबी मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया से सतर्क रहना होगा। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Feb 2023 02:28 PM
share Share
Follow Us on

ICC Women's T20 World Cup 2023 का फाइनल मुकाबला आज यानी रविवार 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। खिताबी मैच बहुत रोमांचक होने वाला है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतकर खिताबी हैट्रिक लगाना चाहेगी, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम की निगाहें अपनी मेजबानी में पहली बार वर्ल्ड कप जीतना पसंद करेगी। यही वजह है कि ये मैच काफी दिलचस्प होने वाला है। हालांकि, साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया से सतर्क रहने की उम्मीद है। ऐसे में जान लीजिए कि खिताबी मैच में दोनों टीमें किस-किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं। 

सबसे पहले बात करते हैं ऑस्ट्रेलिया की, जिसने सेमीफाइनल मैच में भारत को हराया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम में सेमीफाइनल के लिए कई बदलाव हुए थे। ऐसे में कप्तान मेग लैनिंग नहीं चाहेंगी कि टीम के विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई छेड़छाड़ की जाए। यही कारण है कि कंगारू टीम बिना किसी बदलाव के उतरेगी।  

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कैप्टन), एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, ताहलिया मैक्ग्रा, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट और डार्सी ब्राउन

वहीं, अगर मेजबान साउथ अफ्रीका की बात करें तो इस टीम ने इंग्लैंड जैसी धाकड़ टीम को सेमीफाइनल में हराया है। साउथ अफ्रीका की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी और फील्डिंग में दम दिखाया था। यही काम उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करना है। ऐसे में कप्तान सुने लुस बदलाव करने से बचेंगी। 

साउथ अफ्रीका की संभव प्लेइंग इलेवन 

लौरा वॉलवार्ट, ताजमिन ब्रिट्स, मारीजैन कैप, सुने लुस (कैप्टन), क्लो ट्राईन, ऐनेके बॉश, नडीन डिक्लेरक, सिनालो जाफ्टा, शबनिम इस्माइल, अयाबोंगा खाका और नोनकुलुलेको म्लाबा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें