विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची ये दो टीमें, इंडिया बनेगी आज तीसरी टीम?
आईसीसी ने सोमवार को ऐलान किया कि 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम इंग्लैंड बन गई है। इंग्लैंड की टीम ग्रुप-बी का हिस्सा है, इस ग्रुप में भारत भी है।
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अपने चरम पर है। ग्रुप स्टेज मुकाबले खत्म होने को है, मगर अभी तक सिर्फ दो ही टीमें ऐसी है जो सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुकी है, इनमें से एक टीम की तो रविवार को पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले के बाद नॉकआउट स्टेज में एंट्री हुई। आईसीसी ने सोमवार को ऐलान किया कि 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम इंग्लैंड बन गई है। इंग्लैंड की टीम ग्रुप-बी का हिस्सा है, इस ग्रुप में भारत भी है। टीम इंडिया भी सेमीफाइनल में प्रवेश करने के बेहद करीब है। भारत का आज ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ है, अगर हरमनप्रीत कौर की टीम इस मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन जाएगी।
IPL 2023 से पहले CSK के लिए बैड न्यूज तो RCB के लिए आई गुड न्यूज, यहां देखें
भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दर्ज करनी होगी जीत
भारत को अगर विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में कदम रखना है तो उन्हें आयरलैंड पर हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। अगर टीम इंडिया आज आयरलैंड को चित करने में कामयाब रहती है तो उनके 6 अंक हो जाएंगे और वह इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। अगर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता है तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल जाएंगे।
भारत की हार से पाकिस्तान को फायदा
अगर आयरलैंड बड़ा उलटफेर कर भारत को हराने में कामयाब रहती है तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल जाएंगे। दरअसल, टीम इंडिया इस हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर ही रह जाएगी, ऐसे में पाकिस्तान के पास अपना आखिरी मैच जीतकर 4 अंक तक पहुंचने का मौका होगा। इस स्थिति में अगर पाकिस्तान अपना आखिरी मैच जीतती है तो वह भारत को पछाड़ सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी क्योंकि उनका नेट रन रेट भारत से बेहतर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।