Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़AUS vs WI Shamar Joseph left the job of security guard in January 2023 now took 5 wickets haul in debut test against australia

AUS vs WI: शमर जोसेफ ने जनवरी 2023 में छोड़ी थी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी, अब बजाई AUS की बैंड, ऐसे रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमर जोसेफ ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे एक बात साफ है कि इस क्रिकेटर का भविष्य काफी उज्जवल नजर आ रहा है। शमर ने 36 रनों की पारी खेली थी और पांच विकेट भी चटकाए हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 18 Jan 2024 10:18 AM
share Share

2009 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही सरजमीं पर ऑलआउट किया है। इसमें सबसे बड़ा हाथ रहा है डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे शमर जोसेफ का। 24 साल के इस तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही कमाल कर दिखाया और स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन के विकेट चटकाए। डेब्यू टेस्ट की अपनी पहली ही गेंद पर शमर ने स्मिथ को आउट कर बता दिया था कि उनको हल्के में लेने की गलती करना ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ सकता है। शमर की क्रिकेटिंग जर्नी काफी ज्यादा इंस्पायरिंग है। शमर ने जनवरी 2023 में क्रिकेट खेलने के लिए सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी छोड़ी थी। महज पांच फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने के बाद उनको वेस्टइंडीज की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को अभी तक बखूबी भुनाया है।

मैच के पहले दिन शमर ने बैट से भी अहम योगदान दिया था। वेस्टइंडीज पहली पारी में 188 रन ही बना पाया था। वेस्टइंडीज की ओर से 11वें नंबर पर बैटिंग करने आए शमर पहली पारी में टीम की ओर से सेकेंड बेस्ट स्कोरर थे। उन्होंने 36 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने और भी बेहतर प्रदर्शन किया। डेब्यू टेस्ट में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने फाइव विकेट हॉल लिया। शमर ने 20 ओवर में 94 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 283 रन बनाए। ट्रैविस हेड ने 119 रनों की पारी खेली। एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 73 रनों तक छह विकेट गंवा दिए हैं। जोशुआ डि सिल्वा 17 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। जोश हेजलवुड ने पहली पारी में चार विकेट चटकाए थे और दूसरी पारी में भी अभी तक चार विकेट ले चुके हैं।

ये भी पढ़े:ओवर थ्रो को लेकर रोहित शर्मा और मोहम्मद नबी भिड़े, लेकिन विराट कोहली ने कर दी बड़ी चूक
ये भी पढ़े:IND vs AFG: सुपर ओवर का ऐलान होते ही होते ही DJ ने बजाया मोए-मोए... विराट कोहली की हरकत हुई कैमरे में कैद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख